एशिया कप 2023: तमीम इकबाल की जगह कप्तानी संभालने के दावेदार हैं ये खिलाड़ी
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। हाइब्रिड मोड के तहत टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित होगा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व बांग्लादेश करारा झटका लगा है।
बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम में एक खालीपन आ गया है।
वैसे बांग्लादेश टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह कप्तानी संभालने के दावेदार हैं।
आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
लिटन दास
तमीम की अनुपस्थिति में लिटन दास टीम की कमान संभालने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
कई मर्तबा वह नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल चुके हैं। उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है।
दांए हाथ के बल्लेबाज लिटन ने 72 वनडे मैचों में 33.03 की औसत से 2,213 रन बनाए हैं। 176 के उच्चतम स्कोर के साथ इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं।
#2
इमरुल कायेस
इमरुल कायेस ने 78 वनडे मैचों में 32.02 की औसत से कुल 2,434 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया है।
उनका प्रदर्शन लगातार उल्लेखनीय रहा है और उन्होंने 144 के उच्चतम स्कोर के साथ 4 शतक और 16 अर्धशतक बनाए हैं।
तमीम के बाहर होने पर कायेस एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं। वह टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने के अलावा अच्छा नेतृत्व करने में भी सक्षम हैं।
#3
सौम्य सरकार
सौम्य सरकार ने 61 वनडे मैचों में 32.14 के औसत से 1,768 रन बनाए हैं। 127 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 2 शतक और 27 अर्धशतक जमाए हैं।
बतौर ऑलराउडंर वह टीम को बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं। उनकी यही खूबी उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग भी बनाती है।
सरकार की बतौर कप्तान उपस्थिति एशिया कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को संभावित गेम-चेंजर के रूप में खड़ा कर सकती है।
#4
एनामुल हक
एनामुल हक ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 44 मैचों में 30.58 की औसत से 1,254 रन बनाए हैं। 120 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं।
प्रतिभाशाली खिलाड़ी एनामुल अवसर का लाभ उठाने और एशिया कप 2023 के मंच पर अपनी योग्यता साबित करने के लिए तैयार हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज एनामुल कई बार मैदान में अपने प्रदर्शन से टीम को फायदा पहुंचा चुके हैं।