बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शाकिब अल हसन को सौंप सकता है वनडे टीम की कमान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
तमीम इकबाल के चोटिल होने के चलते एशिया कप 2023 को लेकर बांग्लादेश टीम की तैयारियों और रणनीति को जोरदार झटका लगा है।
अब सीमित समय के भीतर ही टीम को अलग कप्तान और अलग रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गंभीरता से नए कप्तान के विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड अनुभवी शाकिब अल हसन पर भरोसा जता सकता है।
आइए इस बारे में अधिक जानते हैं।
बयान
शाकिब हमारे पसंदीदा खिलाड़ी हैं- हसन
BCB अध्यक्ष नजमुल हसन ने दोहराया है कि तमीम के बाहर होने के बाद शाकिब के रूप में सबसे अनुभवी अनुभवी खिलाड़ी उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा हसन यह सुनिश्चित करना चाह रहे हैं कि शाकिब देश की सेवा के लिए उपलब्ध हो।
हसन ने कहा, "शाकिब अगर एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम की कप्तानी करने के लिए उत्सुकता दिखाते दिखाते हैं तो हमें खुशी होगी।"
बयान
शाकिब सबसे आसान विकल्प हैं और इसमें कोई समस्या नहीं है- हसन
हसन ने कहा, "शाकिब को पहले यह देखना होगा कि वह अगले 2 वर्षों तक बांग्लादेश के साथ रहेंगे या नहीं। शाकिब स्पष्ट पसंद हैं लेकिन क्या आप कह सकते हैं कि वह दो साल तक खेलेंगे? हम यह नहीं जानते हैं और इसलिए हमें उनकी योजना जानने और बोर्ड से बात करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि सबसे आसान विकल्प शाकिब हैं और इसमें कोई समस्या नहीं है।"
बयान
लिटन भी एक बेहतर विकल्प हैं- हसन
हसन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "विशेष रूप से, बोर्ड चाहता है कम से कम दो साल के लिए कप्तान नियुक्त किया जाए। आगामी दो सालों में टीम को सबसे बड़े स्तर पर बड़े दबाव से गुजरना होगा और इसलिए इससे कुशलतापूर्वक निपटने के लिए एक अनुभवी प्रचारक की आवश्यकता है।"
हसन ने लिटन दास को लेकर उन्होंने कहा, "लिटन भी एक बेहतर विकल्प हैं और वह पूर्व में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा चुके हैं।"
रिपोर्ट
शाकिब के वनडे करियर पर एक नजर
36 साल के शाकिब ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 235 वनडे क्रिकेट मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है।
उन्होंने गेंद के साथ प्रतिभा दिखाते हुए 28.98 की औसत और 4.44 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 305 विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी में उन्होंने 37.36 की औसत और 82.56 की स्ट्राइक रेट से 7,211 रन बनाए हैं। 134 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 9 शतक और 53 अर्धशतक जमाए हैं।