पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान: फखर जमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 5,000 रन, जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। यह सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी। एशिया कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह अहम सीरीज साबित होगी। इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर सकते हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
5,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले 29वें पाकिस्तानी खिलाड़ी बनेंगे फखर
फखर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 4,773 रन बनाए हैं और उन्हें 5,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 227 रन की जरूरत है। वह पाकिस्तान के लिए 5,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले 29वें खिलाड़ी होंगे। पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन इंजमाम उल हक ने बनाए हैं। उन्होंने 496 मैचों की 547 पारियों में 20,541 रन बनाए हैं। उनके अलावा और कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन नहीं बना पाया है।
फखर के कुछ शानदार रिकॉर्ड
फखर वनडे क्रिकेट में लगातार 3 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 पारियों में 101, 117 और 180 के स्कोर बनाए थे। वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर उन्होंने ही बनाया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2018 में फखर ने 210 रन की पारी खेली थी और सईद अनवर के 194 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। फखर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 193 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 180 रन की पारी भी खेल चुके हैं।
फखर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
फखर ने पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट, 70 वनडे और 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट की 6 पारियों में उन्होंने 32.00 की औसत से 192 रन बनाए हैं। वनडे की 70 पारियों में उन्होंने 48.43 की औसत से 3,148 रन बनाए हैं। 210 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 10 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 76 मैच खेले हैं और 69 पारियों में 21.17 की औसत से 1,433 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान से एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाया है अफगानिस्तान
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 4 बार आमना-सामना हुआ है। सभी मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। पहली बार साल 2012 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलीं थीं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।