एशिया कप 2023: नजमुल हुसैन शांतो ने खेली वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए आंकड़े
एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो (89) ने शानदार पारी खेली। शांतो ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अद्भुत बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए काफी देर तक संघर्ष किया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर की की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वह 11 रन से अपना दूसरा वनडे शतक जमाने से चूक गए। आइए शांतो की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही शांतो की पारी और साझेदारी
बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक शांतो ने विकेट पतन के बीच शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने पारी में 72.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंद में 89 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जमाए। शांतो ने चौथे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी तौहीद ह्रदोय (20) के साथ मिलकर 80 गेंदों में 59 रन की साझेदारी निभाई।
एशिया कप में श्रीलंका में बांग्लादेशी बल्लेबाज की दूसरी बड़ी पारी
प्रतिभाशाली बल्लेबाज शांतो एशिया कप के वनडे क्रिकेट प्रारूप में बांग्लादेश टीम की ओर से श्रीलंका में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व बल्लेबाज अतर अली खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अतर ने 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाए थे। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी का नाम है। उन्होंने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 97 बनाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
शांतो ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से तीसरे नंबर पर खेलते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अशरफुल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2010 में मीरपुर में 75 रन बनाए थे।
शांतो के वनडे करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज शांतो ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 28 मैच खेले हैं। 27 पारियों में वह अब तक 26.96 की औसत और 75.91 की स्ट्राइक रेट से 728 रन बना चुके हैं। वह 4 अर्धशतकों के अलावा अब तक 1 शतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 117 रन का है। इस प्रारूप का पहला शतक उन्होंने मई, 2023 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जमाया था।
बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 165 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया है। शांतो की पारी के बावजूद बांग्लादेश टीम मुकाबले में 42.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 164 रन ही बना पाई। शांतो के बाद टीम की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर तोहिद ह्रदोय का रहा जिन्होंने 20 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथीराना ने 4 विकेट लिए। महीश थीक्षाणा ने 2 विकेट लिए।