एशिया कप: बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 165 रन का लक्ष्य, अकेले शांतो ने किया संघर्ष
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत हो रही है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 42.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 164 रन बनाए।
मेहमान टीम की ओर से नजमुल हुसैन शांतो सबसे अधिक 89 रन बनाने में कामयाब रहे। श्रीलंका टीम की ओर से मथीशा पथीराना ने 4 विकेट लिए।
आइए बांग्लादेश टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
बांग्लादेश टीम की शुरुआत काफी खराब रही। तंजीद हसन (0) के रूप में टीम को पहला झटका 4 के स्कोर पर ही लग गया।
इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरने से टीम अंत तक नहीं उबर पाई। शांतो ने बीच-बीच में छोटी-छोटी साझेदारियां निभाते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया।
मोहम्मद नैब (16), शाकिब अल हसन (5), मुशफिकुर रहीम (13), मेहदी हसन मिराज (5) और मेहदी हसन (6) ने निराश ही किया।
रिपोर्ट
शांतो दूसरा वनडे शतक जमाने से चूके
शांतो ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए टीम के लिए एक जुझारू पारी खेली।
उन्होंने 72.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंदों में 89 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके जमाए।
यह उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा। वह केवल 11 रन से अपना दूसरा वनडे शतक जमाने से चूक गए।
इस प्रारूप में उनका एकमात्र शतक इसी साल आयरलैंड के खिलाफ आया था।
जानकारी
एशिया कप (वनडे) में श्रीलंका में बांग्लादेशी बल्लेबाज का दूसरा बड़ा स्कोर
शांतो एशिया कप के वनडे प्रारूप में बांग्लादेश की ओर से श्रीलंका में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर पूर्व बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी (97 बनाम पाकिस्तान, 2010) हैं।
रिपोर्ट
सभी बल्लेबाजों ने मिलकर भी शांतो से कम रन बनाए
इस मुकाबले में बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी दोयम दर्जे की रही। शांतो के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो सभी बल्लेबाजों ने निराश ही किया।
टीम के आधे से अधिक रन केवल शांतो ने बनाए। दूसरी ओर, पूरी टीम के सभी बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 178 गेंदों में 67 रन बनाए। टीम के खाते में 8 रन अतिरिक्त जुड़े।
बांग्लादेश एशिया कप के वनडे प्रारूप में 22 बार 200 से कम के स्कोर पर आउट हुई है।
रिपोर्ट
पथीराना ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
श्रीलंका की ओर से इस मुकाबले में युवा गेंदबाज पथीराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी काबिलियत दिखाई।
उन्होंने 7.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले।
यह इस प्रारूप में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। वह अब तक 5 वनडे मैचों में 24.12 की औसत और 6.03 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट ले चुके हैं।