ऑस्ट्रेलिया के लिए दमदार टी-20 डेब्यू करने वाले तनवीर संघा की भारत से जुड़ी हैं जड़ें
किसी भी क्रिकेटर के करियर में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू एक बहुत बड़ा पल होता है। यह स्वाभाविक है कि एक क्रिकेटर मैदान पर कदम रखने से पहले थोड़ा घबराया हुआ और चिंतित महसूस करता है। हालांकि, तनवीर संघा जैसे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो पहले ही मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरते हैं और गहरी छाप भी छोड़ते हैं। संघा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 डेब्यू में यादगार प्रदर्शन कर चमक बिखेरी।
भारत से जुड़ी है संघा की जड़ें
दाएं हाथ के गेंदबाज संघा का जन्म 26 नवंबर, 2001 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जोगा संघा और उपनीत के घर पर हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सिडनी में ही पूरी की। संघा के पिता भारत के जालंधर के पास एक गांव रहीमपुर के रहने वाले हैं। जोगा सिडनी में एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। उसकी मां उपनीत एक अकाउंटेंट के रूप में काम करती हैं।
अंडर-19 विश्व कप में 15 विकेट लेकर किया था कमाल
संघा ने पहली बार 2020 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के दौरान 15 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने 12 दिसंबर, 2020 को बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था। BBL में एक प्रभावशाली डेब्यू सीजन के बाद संघा को जनवरी, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था। उसी साल उन्होंने शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया था।
संघा के नाम दर्ज हुआ खास उपलब्धि
तेज गेंदबाज गुरिंदर संदू के बाद संघा सीनियर स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के दूसरे खिलाड़ी हैं। संदू ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 2 वनडे मैच खेले थे। विशेष रूप से संघा भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम में भी शामिल किया गया है। टी-20 में धमाकेदार डेब्यू के बाद उनकी विश्व कप खेलने की संभावना भी काफी बढ़ गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
संघा ने हाल ही में 'द हंड्रेड' में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 3 मैचों में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व किया था। उस दौरान उन्होंने 5 विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरी थी।
डेब्यू टी-20 मैच में कैसा रहा संघा का प्रदर्शन?
21 साल के लेग ब्रेक गेंदबाज संघा ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में दमदार करते हुए गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पैल में 7.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को येन्सन को आउट कर योग्यता का परिचय दिया। संघा का आत्मविश्वास देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह अपना पहला ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे।
संघा के टी-20, फर्स्ट क्लास और लिस्ट-A करियर के आंकड़े
संघा ने अब तक 32 टी-20 क्रिकेट मैचों में 16.84 की गेंदबाजी औसत और 7.47 की इकॉनमी रेट से 46 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। उन्होंने 5 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में 30.14 की औसत और 5.12 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं। अपने FC क्रिकेट करियर के 8 मैचों में उन्होंने 30.16 की औसत और 2.98 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए हैं।