तमीम इकबाल के एशिया कप से बाहर होने की संभावना, लिटन दास संभाल सकते हैं कमान
आगामी दिनों में एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व बांग्लादेश क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए मायूस होने की खबर है। अनुभवी वनडे कप्तान तमीम इकबाल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह बांग्लादेश के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। आइए इस मामले में और अधिक जानते हैं।
इकबाल की गैरमौजूदगी में लिटन संभाल सकते हैं कमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इकबाल फिलहाल पीठ की चोट से उबर रहे हैं और हाल ही में चिकित्सा सहायता लेने के बाद इंग्लैंड की यात्रा से लौटे हैं। आगामी एशिया कप में उनकी भागीदारी अभी भी संदेह में है क्योंकि उनकी फिटनेस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इकबाल की गैरमौजूदगी में लिटन दास टीम की कमान संभाल सकते हैं। हाल ही में लिटन ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम की कमान संभाली थी।
चिकित्सकों से राय के बाद होगा फैसला- हसन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने गुरुवार को इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा, "अगर इकबाल टूर्नामेंट के लिए अनुपलब्ध रहते है तो लिटन एशिया कप में टीम का नेतृत्व करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "इकबाल को ठीक होने में कितना समय लगेगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। उनसे बात किए बिना हम स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकते हैं। चिकित्सकों से राय के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।"
इकबाल ने पिछले माह लिया था संन्यास, 24 घंटे में बदला फैसला
इकबाल ने गत 6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने अगले ही दिन संन्यास लेने का निर्णय वापस ले लिया। इकबाल के अचानक घोषणा के बाद अगले ही दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया। प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद इकबाल ने अपना संन्यास का निर्णय वापस ले लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड के साथ मतभेदों के चलते उन्होंने संन्यास लिया था।
तमीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
तमीम ने बांग्लादेश की ओर से 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 38.89 की औसत से 5,134 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम 10 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में वह 36.62 की औसत से 8,313 रन बनाने में सफल रहे। वनडे में उन्होंने 14 शतक और 56 अर्धशतक जमाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 24.08 की औसत से 1,758 रन बनाए।