Page Loader
एशिया कप 2023: पाकिस्तान बनाम भारत मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप 2023: पाकिस्तान बनाम भारत मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Aug 31, 2023
12:39 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। यह महा-मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज नेपाल को 238 रन से हराकर किया था। दोनों टीमों के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

भारतीय टीम

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम 

भारतीय टीम के लिए एशिया कप में सबसे बड़ी समस्या उनके विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। केएल राहुल चोट के कारण पहले 2 मुकाबले से बाहर हैं। ऐसे में वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है। उनकी बल्लेबाजी क्रम क्या होगी, इसको लेकर संशय बरकरार है। संभावित एकादश: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान टीम

इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तान 

पाकिस्तान की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने को सोचेगी। हालांकि, फखर जमान को भारत के खिलाफ अपनी ताकत होगी। मध्यक्रम में आघा सलमान और मोहम्मद रिजवान को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और टिककर खेलना होगा। टीम की गेंदबाजी मे कोई समस्या नहीं दिख रही है। संभावित एकादश: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आघा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

आंकड़े

भारत बनाम पाकिस्तान मैचों के आंकड़े 

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अब तक 132 मैच खेले गए हैं। 55 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है और 73 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को 7 मुकाबलों में जीत मिली है और पाकिस्तान टीम ने 5 मैच जीते हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।

नजर

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

इफ्तिखार अहमद और बाबर ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। वो इस फॉर्म को आगे जारी रखना चाहेंगे। नेपाल के खिलाफ शादाब खान ने 4 विकेट झटके थे। ऐसे में भारतीय टीम को उनसे संभलकर रहना होगा। श्रीलंका में 23 वनडे मैचों में कोहली ने 4 शतक और 47.31 की औसत से 899 रन बनाए हैं। बुमराह ने श्रीलंका में 5 मैचों में 11.26 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली (उपकप्तान), इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान) और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: शादाब खान और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और शाहीन अफरीदी। पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाला यह मैच 2 सितंबर (शनिवार) को कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय मैदान में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

पल्लेकेले स्टेडियम में अब तक 36 वनडे खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 15 मैच जीते हैं। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 20 मुकाबलों में जीत मिली है। यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है।