
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: फरवरी में जो रूट को पछाड़कर अश्विन ने जीता अवार्ड
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' फरवरी अवार्ड के विजेता का नाम घोषित कर दिया है। पुरुष वर्ग में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बाजी मारी है। महिला वर्ग में इंग्लैंड की टैमी बीअमाउंट को यह अवार्ड मिला है।
अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और वेस्टइंडीज के युवा ऑलराउंडर काइल मेयर्स को पछाड़ते हुए यह अवार्ड हासिल किया है।
लगातार दूसरे महीने पुरुष वर्ग का अवार्ड भारत की झोली में आया है।
ट्विटर पोस्ट
ICC ने दी जानकारी
Three ODIs in February. 231 runs. 231 average 🤯
— ICC (@ICC) March 9, 2021
She's the new number 1️⃣ women's ODI batter and now @Tammy_Beaumont has another individual accolade to her name 🌟
Congratulations, Tammy! 👏 pic.twitter.com/770bgYCr7v
प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे थे अश्विन
अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 189 रन बनाने के साथ 32 विकेट भी हासिल किए थे। अश्विन को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया था।
इसी सीरीज में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे किए थे और ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज बने थे। अश्विन ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार शतक भी लगाया था।
जानकारी
ऐसा रहा था बीअमाउंट का प्रदर्शन
इंग्लैंड की टैमी बीअमाउंट ने न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के हर मैच में अर्धशतक लगाया था और कुल 231 रन बनाए थे। वह सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं।
जो रूट
लगातार दूसरी बार अवार्ड से चूके रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट लगातार दूसरी बार 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड जीतनें में नाकाम रहे हैं। जनवरी महीने के लिए भी रूट टॉप-3 में शॉर्टलिस्ट किए गए थे, लेकिन उस बार उन्हें ऋषभ पंत ने हराया था।
दोनों महीनों के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले जो रूट ने इस दौरान दो टेस्ट दोहरे शतक लगाए थे और श्रीलंका तथा भारत दोनों के खिलाफ हुई सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
जानकारी
डेब्यू टेस्ट में मेयर्स ने लगाया था नाबाद दोहरा शतक
वेस्टइंडीज के लिए अपने टेस्ट डेब्यू पर ही काइल मेयर्स ने नाबाद दोहरा शतक लगाते हुए अपनी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। मेयर्स (210*) की बदौलत वेस्टइंडीज ने 395 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इसलिए उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया था।
चयन प्रक्रिया
ऐसे चुना जाता है 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
जनवरी 2021 से शुरू हुए इस अवार्ड के लिए पुरुष और महिला, दोनों कैटेगरी में तीन-तीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। एक स्वतंत्र ICC वोटिंग अकादमी सही खिलाड़ियों का चयन करती है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर, ब्रॉडकास्टर और दुनियाभर के पत्रकार शामिल होते हैं।
इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर वोटिंग होती है, जो कि ICC वोटिंग अकादमी और फैंस द्वारा की जाती है।
विजेताओं की घोषणा हर महीने के दूसरे सोमवार को की जाती है।