
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब से ही खेलेंगे आर अश्विन, कप्तानी पर संशय बरकरार
क्या है खबर?
बीते कुछ समय से किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने की खबरें आ रही थी।
हालांकि, अब इस मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने खुद सामने आकर सफाई दी है। वाडिया ने कहा कि अश्विन की पंजाब को छोड़ने और ट्रांसफर संबधी जुड़ी सभी तरह की खबरें झूठी हैं।
इससे यह साफ हो गया है कि अश्विन पंजाब के लिए खेलेंगे।
KXIP
अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब का अभिन्न अंग हैं- नेस वाडिया
नेस वाडिया ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम में अश्विन का क्या महत्व है, ये हमने देखा है। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ना सिर्फ टीम इंडिया बल्कि पंजाब टीम के भी अहम अंग हैं। वह इस टीम के अभिन्न अंग हैं और वह हमारे साथ आगे भी जुड़े रहेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब टीम के साथ उनका जुड़े रहना हर लिहाज से काफी ज़रूरी है और वह इस टीम से चले जाएं इसका सवाल ही नहीं उठता है।"
मुख्य कोच
अनिल कुंबले करेंगे पंजाब के कप्तान का फैसला- वाडिया
नेस वाडिया ने कहा, "हां, अश्विन अगले सीज़न में कप्तानी करेंगे या नहीं, इसका फैसला टीम के कोच अनिल कुंबले करेंगे। कुंबले को पंजाब टीम का नया कोच बनाया गया है और इस तरह के फैसले सिर्फ वही करेंगे।"
आपको बता दें कि KXIP ने IPL 2020 के लिए अनिल कुंबले को मुख्य कोच बनाया है, वहीं कर्टनी वॉल्श को गेंदबाजी कोच, जोंटी रोड्स को फील्डिंग कोच, जॉर्ज बेली को बल्लेबाजी कोच और सुनील जोशी को सहायक कोच बनाया है।
कप्तान
केएल राहुल बन सकते हैं KXIP के नए कप्तान- रिपोर्ट
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि अश्विन IPL 2020 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ सकते हैं। वहीं दो सालों से बल्ले के साथ टीम के स्टार परफॉर्मर रहे राहुल को अश्विन की जगह टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
राहुल ने IPL 2018 के 14 मैचों में 659 रन बनाए थे। वहीं IPL 2019 में राहुल ने 14 मैचों में 593 रन अपने नाम किए थे।
प्रदर्शन
कप्तान के रूप में फेल रहे थे आर अश्विन
KXIP ने आर अश्विन को IPL 2018 की नीलामी में 7.6 करोड़ रूपये में खरीदा था। तब से ही अश्विन इस टीम के कप्तान थे।
पंजाब के लिए अश्विन ने अब तक 28 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 32.40 की औसत के साथ 25 विकेट लेने के अलावा 146 रन भी बनाए हैं।
बतौर कप्तान अश्विन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अश्विन के नेतृत्व में पंजाब IPL 2018 में 7वें और IPL 2019 में छठें स्थान पर रही थी।
IPL ट्रॉफी
अभी तक IPL का खिताब नहीं जीत सकी है किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब IPL के पहले सीज़न से ही इस लीग में हिस्सा वे रही है, लेकिन अभी तक यह टीम इस लीग का खिताब नहीं जीत सकी है।
हालांकि, IPL 2014 में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल मुकाबले में कोलकाता के सामने उसका खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था।
IPL के अगले सीज़न की नीलामी 19 दिसंबर को होगी, वहीं इसके अगले सीज़न का आगाज़ अगले साल अप्रैल में होने की संभावना है।