ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सेमीफाइनल-2: इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रे
2019 क्रिकेट विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। क्रिकेट जगत में जो रोमांच भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में देखने को मिलता है। ठीक उसी तरह का रोमांच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच भी देखने को मिलता है। 2019 एशेज़ से पहले आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रे रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर
बॉल टेंपरिंग विवाद में एक साल का बैन झेलने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म से गुज़र रहे हैं। विश्व कप में लीग स्टेज में वॉर्नर ने नौ पारियों में 79.75 की औसत से 638 रन बनाए हैं। वॉर्नर अपने आक्रामक अंदाज से किसी भी गेंदबाज़ी अटैक पर हावी हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर सभी की नज़रे वॉर्नर के प्रदर्शन पर रहेंगी।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं। बेयरस्टो के खुल कर खेलने के कारण ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ आसानी से अपना गेम खेलते हैं। इस विश्व कप में दो शतकों के साथ बेयरस्टो ने 462 रन बनाए हैं। अपने आक्रामक खेल के कारण बेयरस्टो किसी भी गेंदबाज़ी अटैक पर हावी हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में बेयरस्टो ने शतक बनाकर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया था।
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स के लिए 2019 क्रिकेट विश्व कप किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। टूर्नामेंट में स्टोक्स कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। हालांकि, गेंदबाज़ी में उन्हें कम मौके मिले हैं, लेकिन जब भी कप्तान ने उन पर भरोसा दिखाया है स्टोक्स ने कप्तान को निराश नहीं किया है। स्टोक्स ने इस विश्व कप में 54.43 की औसत से 381 रन और सात विकेट अपने नाम किए हैं। सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड को स्टोक्स से काफी उम्मीदे रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ के लिए 2019 क्रिकेट विश्व कप ज़्यादा शानदार नहीं रहा है। हालांकि, इसका एक कारण टॉप ऑर्डर का ज़्यादा रन बनाना भी रहा है। क्योंकि विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने 500 से ज़्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में स्मिथ को अपना गेम दिखाने का मौका कम ही मिला है। लेकिन सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टीव स्मिथ से काफी उम्मीदे रहेंगी। स्मिथ ने टूर्नामेंट में अब तक 294 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज़ जो रूट
जो रूट इस विश्व कप में अब तक 500 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड के लिए विश्व कप के एक संस्करण में ऐसा करने वाले रूट पहले बल्लेबाज़ हैं। मौजूदा इंग्लिश टीम में रूट का काम पारी को आगे बढ़ाना और एक एंड से विकेट को रोक कर रहना है। रूट ने भी इस विश्व कप में बाखूबी यह काम किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी रूट से सभी को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीदे रहेंगी।