
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरे टेस्ट में देखने लायक होगी इन खिलाड़ियों की आपसी लड़ाई
क्या है खबर?
गुरुवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक दूसरे का सामना करने के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका तैयार हैं।
विजाग में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है।
भले ही पहले मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की है, लेकिन इस मुकाबले में एक बार फिर गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिल सकता है।
रोहित बनाम महाराज
क्या रोहित से बच पाएंगे महाराज?
रोहित ने पहले टेस्ट में 176 और 127 रनों की पारी खेली और मैच में अपना दबदबा बनाए रखा।
पहले सेट हो जाने के बाद रोहित ने स्पिनर्स पर खूब धावा बोला।
32 वर्षीय बल्लेबाज ने बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को अपना निशाना बनाया।
हालांकि, दोनों ही पारियों में महाराज ने रोहित को स्टंप आउट कराया।
पुणे में महाराज अपनी गलती सुधारना चाहेंगे और रोहित के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे।
फिलेंडर बनाम पुजारा
फिलेंडर के निशाने पर होंगे पुजारा
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अफ्रीकी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने चेतेश्वर पुजारा को आउट किया।
पुजारा के डिफेंस को भेदकर दाएं हाथ के गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड और पगबाधा आउट किया।
दूसरी पारी में 81 रन बनाने वाले पुजारा को फिलेंडर की सटीक लाइन और लेंथ वाली गेंदें परेशान कर सकती हैं।
यदि अफ्रीका शुरुआती विकेट लेकर पुजारा को नई गेंद के सामने लाती है तो माहौल रोमांचक हो सकता है।
अश्विन बनाम डे ब्रून
डे ब्रून को फिर फंसाना चाहेंगे अश्विन
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विजाग में खेले गए टेस्ट मुकाबले में आठ विकेट लिए थे और वह एक बार फिर शानदार प्रदर्शन के लिए आतुर होंगे।
पहले टेस्ट में ऑफ स्पिन गेंदबाज ने दोनों पारियों में थेउनिस डे ब्रून को अपना शिकार बनाया था।
अश्विन की शानदार गेंदबाजी के सामने ब्रून असहाय नजर आए और चार तथा 10 रन का ही स्कोर बना सके।
एक बार फिर अश्विन के निशाने पर ब्रून होंगे।
डीकॉक बनाम शमी
रोमांचक हो सकता है डीकॉक बनाम शमी मुकाबला
क्विंटन डीकॉक के लिए पहला टेस्ट मिला-जुला रहा था। पहली पारी में शानदार 111 रन बनाने के बाद डीकॉक दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए थे।
चौथी पारी में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके।
शमी की इनस्विंग गेंद डीकॉक को चकमा दे गई और वह पूरी तरह से स्तब्ध रह गए थे।
हालांकि, डीकॉक फॉर्म में हैं और शमी उनके खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे।