ATP रैंकिंग: जोकोविच ने सबसे अधिक हफ्तों तक टॉप पर रहने का रिकॉर्ड बनाया
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ATP रैंकिंग में सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक पर रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी ने पहली बार 4 जुलाई 2011 को शीर्ष रैंकिंग प्राप्त की थी। तब से वह कुल 311वें हफ्तों में नंबर एक रैंकिंग में बने हुए हैं। बता दें जोकोविच ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीतकर अपना 18वां ग्रैंड स्लैम जीता था।
जोकोविच ने पिछले दो चरणों में 88 हफ्ते बिता लिए हैं
33 वर्षीय जोकोविच इससे पहले 21 मई 2018 को 22वें नंबर पर आ गए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने 5 नवंबर, 2018 को फिर से शीर्ष रैंकिंग में वापसी की थी। उन्होंने तब से दो अलग-अलग चरणों में नंबर एक पर 88 हफ्ते बिता लिए हैं। इसके अलावा जोकोविच ने पिछले सीजन में रिकॉर्ड छठी बार ATP रैंकिंग में नंबर एक पर रहते हुए समाप्त किया था।
ऐसा रहा नंबर एक पर रहते हुए जोकोविच का सफर
जोकोविच 4 जुलाई, 2011 से 8 जुलाई, 2012 (53 हफ्तों) तक पुरुष एकल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहे। वह अगली बार 5 नवंबर, 2012 से 6 अक्टूबर, 2013 के बीच 48 हफ्ते शीर्ष रैंकिंग पर रहे। इसके बाद जोकोविच 7 जुलाई, 2014 से 6 नवंबर, 2016 (122 सप्ताह) तक और फिर 5 नवंबर, 2018 से 3 नवंबर, 2019 (52 सप्ताह) तक शीर्ष पर रहे। पांचवी बार वह 3 फरवरी, 2020 से अब तक (36 सप्ताह) शीर्ष पर हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के सबसे सफल खिलाड़ी हैं जोकोविच
जोकोविच ग्रैंड स्लैम इवेंट के इतिहास में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन (9) जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद इस सूची में स्विस स्टार रोजर फेडरर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रॉय इमर्सन, जिन्होंने छह-छह बार खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के इवेंट जीतने के साथ ही जोकोविच ने लगातार तीन बार खिताब जीतने के कारनामे को दोहराया है। उन्होंने इससे पहले 2011 से 2013 तक लगातार खिताब जीता था। यह एक अनोखा रिकॉर्ड है।
जोकोविच के नाम दर्ज है कुछ अटूट रिकॉर्ड
1973 के बाद से, जोकोविच ने दुनिया के नंबर एक (16,950) के रूप में सबसे अधिक अंक जमा किए हैं। वह सभी चार ग्रैंड स्लैम और ईयर-एंड चैम्पियनशिप को एक साथ जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। जोकोविच के पास एक सीजन (2015) में 15 फाइनल में पहुंचने का एक विशेष रिकॉर्ड है। इसके अलावा उनके नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा एलीट खिताब जीतने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने एक सीजन (2015) में सभी शीर्ष-10 खिलाड़ियों को हराया था।
जोकोविच ने जीता था 18वां ग्रैंड स्लैम
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का खिताब जोकोविच के करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में केवल रोजर फेडरर और राफेल नडाल से ही पीछे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने 82 मैच जीते हैं और केवल आठ ही मैच गंवाए हैं। यह इकलौता ऐसा स्लैम है जिसमें जोकोविच ने 80 से अधिक मैच जीते हैं।