विश्व कप 2019: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
विश्व कप 2019 का फाइनल आज लॉर्ड्स में खेला जाना है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ही पहली बार विश्व कप खिताब जीतने के लिए बेताब होंगे और यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। इस मुकाबले में खिलाड़ियों द्वारा कई रिकॉर्ड भी बनाए जा सकते हैं। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो फाइनल मुकाबले के दौरान बन सकते हैं।
रूट और विलियमसन विश्व कप 2019 में पूरे कर सकते हैं 600 रन
जो रूट (549) और केन विलियमसन (548) को विश्व कप 2019 में 600 रन पूरा करने के लिए क्रमशः 51 और 52 रनों की जरूरत होगी। यदि दोनों खिलाड़ी ऐसा करने में सफल रहते हैं तो फिर रोहित शर्मा, डेविड वार्नर और शाकिब अल हसन की लिस्ट में उनका नाम भी जुड़ जाएगा। गौरतलब है कि इस विश्व कप से पहले केवल सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन के नाम यह रिकॉर्ड था।
ग्राहम गूच को ज्वाइन कर सकते हैं रूट
रूट ने विश्व कप में कुल 751 रन बनाए हैं और उन्हें 800 रन पूरा करने के लिए 49 रनों की जरूरत है। यदि रूट ऐसा कर लेते हैं तो वह ग्राहम गूच (897) के बाद विश्व कप में 800 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन जाएंगे। विलियमसन, रूट और बेयरेस्टो अब तक 2-2 शतक लगा चुके हैं और इन सबके पास एक विश्व कप में 3 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है।
ताहिर को पीछे छोड़ सकते हैं बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट विश्व कप में 39 विकेट ले चुके हैं और इमरान ताहिर (40) से आगे निकलने के लिए उन्हें केवल 2 विकेटों की जरूरत होगी। इसके अलावा वह विश्व कप में 40 से ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले किवी गेंदबाज भी बन सकते हैं।
इंग्लैंड की गेंदबाजी तिकड़ी बना सकती है इतिहास
यदि जोफ्रा आर्चर ने फाइनल में 5 विकेट हासिल किए तो वह एंड्रयू फ्लिंटाफ के विश्व कप में हासिल किए 23 विकेटों को पार कर जाएंगे। क्रिस वोक्स, मार्क वुड और आर्चर तीनों ही एक विश्व कप में 20 विकेट हासिल करने की कतार में हैं। यदि वे ऐसा करने में सफल रहते हैं तो फिर वे ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज होंगे।
रॉस टेलर बना सकते हैं स्पेशल विश्व कप रिकॉर्ड
रॉस टेलर (987) को विश्व कप में 1,000 रन पूरा करने के लिए मात्र 13 रनों की जरूरत होगी और वह ऐसा करने वाले स्टीफन फ्लेमिंग (1,075) के बाद दूसरे किवी बल्लेबाज होंगे। यदि टेलर 89 रन बनाते हैं तो वह विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज बन जाएंगे। टेलर के अलावा मार्टिन गुप्टिल (976) और विलियमसन (881) भी विश्व कप में 1,000 रन पूरा करने की कतार में हैं।