विश्व कप: दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ (85) की जुझारू पारी की बदौलत किसी तरह 223 रन बनाए थे।
जवाब में इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (85) ने विस्फोटक पारी खेल कर अपनी टीम को 107 गेंद पहले ही जीत दिला दी।
जानिए मैच में बने रिकॉर्ड्स।
सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी
विश्व कप के संस्करण में सबसे ज़्यादा ओपनिंग शतकीय साझेदारी हुई रॉय और बेयरस्टो के नाम
जेसन रॉय (85) और जॉनी बेयरस्टो (85) ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। 2019 विश्व कप में इन दोनों की यह चौथी शतकीय साझेदारी है।
इसके साथ ही रॉय और बेयरस्टो के नाम विश्व कप के संस्करण में सबसे ज़्यादा ओपनिंग शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड हो गया है।
विश्व कप के एक संस्करण में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी रॉय और बेयरस्टो के नाम हो गया है।
सबसे ज़्यादा विकेट
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने 64 रन देकर एक विकेट लिया। 2019 विश्व कप में स्टार्क के नाम अब 27 विकेट हो गए हैं।
इसके साथ स्टार्क के नाम विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा (26) के नाम था।
स्टार्क के नाम विश्व कप में 49 विकेट हो गए हैं। विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में वह पांचवे नंबर पर आ गए हैं।
रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी
स्टीव स्मिथ ने छह चौको की मदद से 85 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विश्व कप के नॉक-आउट मैच में यह स्मिथ का चौथा 50+ स्कोर है।
इसके साथ ही स्मिथ ने विश्व कप के नॉक-आउट मैचों में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
विश्व कप में 20 रनों के अंदर तीन विकेट गिर जाने के बाद 100 रनों की साझेदारी करने वाली स्मिथ-कैरी पहली जोड़ी है।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह इंग्लैंड को मिली जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए खराब शुरुआत के बाद स्टीव स्मिथ के 85 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदलौत इंग्लैंड के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों ने विस्फोटक शुरुआत की और फिर जो रूट (49*) और इयोन मोर्गेन (45*) ने आसानी से टीम को जीत दिला दी।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 20 रन देकर तीन और जोफ्रा आर्चर ने 32 रन देकर दो विकेट लिए।
ट्विटर पोस्ट
पहली बार विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला हारा ऑस्ट्रेलिया
Australia has lost in a World Cup semifinal for the first time in eight attempts.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 11, 2019
In Edgbaston: One tie, one loss
Other venues: Six wins in six games#ENGvAUS #CWC19 https://t.co/SQMDdikg7J