अर्चना कामथ अब नहीं खेलेगी टेबल टेनिस, पेरिस ओलंपिक में रचा था इतिहास
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामथ ने इस खेल को छोड़ने का फैसला किया है। वह विदेश में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती हैं। 24 साल की अर्चना पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम की हिस्सा रहीं थीं। यह पहली बार हुआ था जब ओलंपिक के इतिहास में भारतीय महिला टीम राउंड ऑफ-16 से आगे बढ़ी थी। टीम जर्मनी के हाथों 1-3 से हार गई थी।
अर्चना के करियर पर एक नजर
अर्चना ने साल 2018 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता था। वह 2018 के यूथ ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं थी। उन्होंने मनिका बत्रा के साथ वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेंडर लास्को 2021 में महिला युगल का खिताब हासिल किया था और श्रीजा अकुला के साथ वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेंडर लागोस 2024 में महिला युगल स्पर्धा जीती थी। साल 2022 में अर्चना मनिका के साथ महिला युगल रैंकिंग में नंबर 4 पर पहुंची थीं।
अर्चना के कोच ने क्या कहा?
पेरिस ओलंपिक के बाद अर्चना ने कोच अंशुल गर्ग से अगले ओलंपिक में पदक जीतने को लेकर बातचीत की थी। गर्ग ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "मैंने उससे कहा कि यह मुश्किल है। बहुत मेहनत लगेगी। वह रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उसने सुधार किया है। मुझे लगता है कि उसने पहले ही जाने का मन बना लिया था। एक बार जब वह अपना मन बना लेती है तो उसे बदलना मुश्किल है।"
अर्चना के भाई नासा में करते हैं काम
अर्चना ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरा भाई नासा में काम करता है। वह मेरा आदर्श है और वह मुझे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करता है। इसलिए मैं अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए समय निकालती हूं और मुझे इसमें मजा आता है। मैं इसमें अच्छी भी हूं।" बता दें कि अर्चना इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं और हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंध रणनीति और प्रतिभूतियों में मास्टर डिग्री की आवश्यक योग्यताएं भी पूरी कर ली हैं।
भारत की पहली भागीदारी
पेरिल ओलंपिक में भारतीय महिला टीम टेबल टेनिस स्पर्धाओं (पुरुष और महिला) में भारत की पहली भागीदारी थी। बता दें कि पुरुष और महिला टीम स्पर्धाओं को 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था।