भारतीय क्रिकेट टीम 2025 में इंग्लैंड दौरे पर खेलेगी टेस्ट सीरीज, जानिए ऐसा है कार्यक्रम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2025 में होने वाली टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की है।
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर उनके खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा।
भारत ने इंग्लैंड दौरे पर 2007 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और टीम इस रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी।
आइए कार्यक्रम के बारे में जानते हैं।
कार्यक्रम
20 जून से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
20 जून, 2025 को शुरू होने वाले टेस्ट के बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा।
इसके बाद तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई से शुरू होगा। सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होना है।
बता दें कि चौथा मैच मैनचेस्टर में और आखिरी मैच किया ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।
हेड-टू-हेड
भारत ने इंग्लैंड में जीती हैं सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज
भारत ने अब तक इंग्लैंड की धरती पर कुल 19 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से 14 में हार झेली है। इस बीच 3 सीरीज भारत ने जीती है और 2 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं।
आखिरी बार 2007 में भारत ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज को 1-0 से जीता था।
वहीं 2021 में हुए पिछले दौरे पर सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।
टेस्ट सीरीज
आखिरी बार 2024 में आपस में भिड़े थे भारत और इंग्लैंड
भारत ने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी।
बेन स्टोक्स की अगुआई में मेहमान टीम ने हैदराबाद में सीरीज के पहले मैच में 28 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, मेजबान भारत ने वापसी करते हुए अगले 4 टेस्ट जीते थे।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया था।
महिला टीम
भारतीय महिला टीम भी खेलेगी टी-20 और वनडे सीरीज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगी। महिला टीम 28 जून को होने वाले पहले टी-20 मैच से अपने दौरे की शुरुआत करेगी।
इसके बाद 1 जुलाई को दूसरा टी-20 मैच ब्रिस्टल में खेला जाएगा। आखिर में 4, 9 और 12 जुलाई को बचे हुए 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।
इसके बाद 16, 19 और 22 जुलाई को भारतीय टीम वनडे सीरीज के मुकाबले खेलेगी।