टेबल टेनिस: मिक्स्ड डबल्स में शरत कमल और मनिका बत्रा ने हासिल किया टोक्यो ओलंपिक टिकट
क्या है खबर?
स्टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और मनिका बत्रा ने मिक्स्ड डबल्स वर्ग में टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया है। शरत-बत्रा की जोड़ी ने सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सैंग-सू ली और झी जियोन की जोड़ी को एशियन ओलंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में हराया है।
18वीं वरीयता वाली भारतीय जोड़ी ने पिछड़ने के बाद मैच में शानदार वापसी की थी। आइए जानतें हैं पूरी खबर।
वापसी
पिछड़ने के बाद भारतीय जोड़ी ने की शानदार वापसी
इस इवेंट में केवल एक मिक्स्ड डबल्स कोटा ही उपलब्ध था। ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए यह इस जोड़ी का फाइनल शॉट था। दोनों ने शानदार वापसी करते हुए 8-11, 6-11, 11-5, 11-6, 13-11, 11-8 के अंतर से मैच जीता।
इस जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की कोइन पांग येव और लिन ये की जोड़ी को बीते शुक्रवार को 12-10, 9-11, 11-5, 5-11, 11-8, 13-11 के अंतर से हराया था।
2018
एशियन गेम्स में इस जोड़ी ने हासिल किया था ऐतिहासिक कांस्य पदक
जकार्ता में हुए एशियन गेम्स 2018 में शरत और बत्रा की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स वर्ग में कांस्य पदक जीता था। एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का पहला मिक्स्ड डबल्स पदक था।
रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नॉर्थ कोरिया के अन जी सोंग और छा ह्योन सिम को 3-2 से हराते हुए भारतीय जोड़ी ने अपना कांस्य पदक पक्का किया था। सेमीफाइनल में इस जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था।
सिंगल्स
सिंगल्स वर्ग में भी बत्रा ने हासिल किया है ओलंपिक कोटा
भारत की दूसरी वरीयता प्राप्त सिंगल्स महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी ने सर्वोच्च वरीयता रखने वाली मनिका बत्रा को हराते हुए टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया है। पहली बार वह ओलंपिक में हिस्सा लेंगी।
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली बत्रा ने एशियन क्वालीफायर्स में सर्वोच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी रहने के कारण ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। वह क्वालीफायर्स में दूसरे स्थान पर रही थीं।
गनाशेकरन सथियान
गनाशेकरन सथियान ने भी किया क्वालीफाई
सर्वोच्च वरीयता वाले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी गनाशेकरन सथियान ने भी टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। सथियान ने साथी खिलाड़ी शरत कमल को 9-11, 13-15, 11-5, 11-7, 12-10, 9-11, 8-11 के अंतर से हराया था।
फाइनल राउंड रॉबिन मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज को हराने के बाद सथियान अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंचे थे और इसके साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक का टिकट भी हासिल किया था।