विनेश फोगाट की दिल तोड़ने वाली कहानी, जानिए 3 ओलंपिक से कैसे बिना पदक लिए लौटीं
पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित कर दी गई हैं। यह इस खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा झटका है। यह पहला मौका नहीं है जब इस खिलाड़ी के साथ ये दिल को तोड़ने वाला वाक्या हुआ है। इससे पहले वह 2 ओलंपिक खेलों में ऐसे ही निराश होकर वापस आ गईं थी। उन्होंने अपना पहला ओलंपिक साल 2016 में खेला था। ऐसे में आइए उनके ओलंपिक सफर पर एक नजर डाल लेते हैं।
रियो ओलंपिक में टूट गया था पैर
विनेश ने पहला ओलंपिक साल 2016 में खेला था। इससे पहले वह कमाल के फॉर्म में थी और उनसे पदक की काफी उम्मीद थी। हालांकि, खेलों के इस महाकुंभ के आगाज में ही उनको बड़ा झटका लगा था। पहले बाउट में वह 1-0 से आगे थीं। तभी एक दांव के बचाव में उनके दाएं घुटने पर चोट लग गई। वह चीन की सुन यानना के खिलाफ खेल रहीं थी। उनका पैर टूट गया। उन्हें स्ट्रेचर उठाकर ले जाना पड़ा था।
टोक्यो ओलंपिक में मिली बड़ी हार
विनेश ने लगातार दूसरे ओलंपिक का भी कोटा हासिल किया था। टोक्यो ओलंपिक में वह 53 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रही थी। हालांकि, वह अपने पहले मुकाबले में ही बेलारूस की वेनेसा कालादजिन्सकाया के खिलाफ 9-3 से हार गईं थी। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। विनेश इस हार को सह नहीं पाईं और डिप्रेशन में भी चली गईं थी। इससे उबरने के बाद उन्हें साल 2018 में अभ्यास के दौरान सिर पर गहरी चोट भी आई थी।
WFI ने किया था निलंबित
टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने विनेश को निलंबित भी कर दिया था। उन्हें 3 बार अनुशासनहीनता दिखाने के कारण निलंबित किया गया था। इसके बाद उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं कब मैट पर वापसी करूंगी। शायद मैं वापसी ना करूं। मुझे लगता है कि मैं टूटे पैर के साथ ही अच्छी थी। अब मेरा शरीर नहीं टूटा है बल्कि मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं।'
बृजभूषण सिंह ने विनेश को कहा था खोटा सिक्का
पिछले साल जब पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। तब विनेश ने कहा था कि बृजभूषण के पसंदीदा कोच पहलवानों के साथ दुर्व्यव्हार करते हैं। टोक्यो ओलंपिक में हार के बाद बृजभूषण ने उन्हें 'खोटा सिक्का' कहा था। उन्होंने कहा था, 'हम ओलिंपिक खेलने गए थे तो हमारे पास फिजियो या कोच नहीं था। हमने आवाज उठाई तो हमें धमकी दी गई। लखनऊ में शिविर के दौरान कई खिलाड़ियों का शोषण हुआ।'
सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद भी अब विनेश को पदक नहीं
पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल के पहले राउंड में क्यूबा की गुजमान लोपेज के खिलाफ विनेश को 5-0 से जीत मिली थी। हालांकि, लोपेज के ज्यादा रक्षात्मक होने के चलते विनेश को 1 अंक दिया गया था। विनेश ने दूसरे राउंड में 4 अंक हासिल किए और मैच को 5-0 से अपने नाम किया था। इसके बाद विनेश को स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले में अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से 7 अगस्त को लड़ना था। अब ऐसा नहीं हो पाएगा।