Page Loader
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा बनाए गए सबसे छोटे स्कोर 
भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा बनाए गए सबसे छोटे स्कोर 

Oct 17, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था। दूसरे दिन कीवी टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। ये घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम का सबसे छोटा स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह उनका तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। आइए टेस्ट में टीम के सबसे छोटे स्कोर पर नजर डाल लेते हैं।

#1

36 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020

भारतीय टीम साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में मेहमान टीम दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हुई थी। कोई भी भारतीय बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया था। मयंक अग्रवाल (9) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके थे। पहली पारी में 53 रन से पीछे रहने के बावजूद कंगारू टीम ने मैच 8 विकेट से जीता था।

#2

42 बनाम इंग्लैंड, 1974

साल 1974 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर थी। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम को फॉओऑन के लिए कहा गया था। इसके बाद दूसरी पारी में टीम सिर्फ 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 629 रन बनाए थे। भारत ने 302 और 42 के स्कोर बनाए थे। इंग्लैंड को पारी और 285 रनों से जीत मिली। एकनाथ सोलकर (18*) दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

#3

46 बनाम न्यूजीलैंड, 2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन सूची में तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर ऋषभ पंत (20) ने बनाया। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट और विलियम ओ'रूर्के ने 4 विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा (2) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

#4

58 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1958 

साल 1958 में ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 58 रन पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 382/8 रन बनाए थे, भारत टीम ने अपनी दोनों पारियों में 58 और 98 रन के स्कोर बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला एक पारी और 226 रन से अपने नाम किया था। लाला अमरनाथ (22) भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जब टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी।