भारत बनाम बांग्लादेश: संजू सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया अपना पहला शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली है। राजीव गांधी स्टेडियम में सैमसन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक लगाया। इस बीच उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के भी लगाए। वह 47 गेंदों पर 111 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के भी लगाए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
सैमसन ने खेली तूफानी पारी
सैमसन ने पारी का दूसरा ओवर करने आए तस्कीन अहमद के ओवर में लगातार 4 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने स्पिनर रिशाद हुसैन के ओवर में लगातार 5 छक्के भी लगाए। अच्छी लय में दिख रहे सैमसन ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
ऐसा रहा है सैमसन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
सैमसन ने 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। वह इस प्रारूप में भारत के लिए निरंतर नहीं खेल सके। उन्होंने अब तक 33 मैचों की 29 पारियों में 550 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक लगाए हैं। इस मुकाबले से पहले उन्होंने आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे।
सैमसन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
सैमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने हैं। उनसे आगे इस सूची में रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में शतक जड़ा था। पूर्ण सदस्यीय देशों में सैमसन से ज्यादा तेज शतक सिर्फ डेविड मिलर (35), रोहित और जॉनसन चार्ल्स (39) ने लगाए हैं। वह लगातार 5 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज (पूर्ण सदस्यीय देशों में) बने हैं। उनसे पहले युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और मिलर ऐसा कर चुके हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने सैमसन
सैमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि टेस्ट और वनडे में भारत से सबसे पहले शतक लगाने वाले विकेटकीपर क्रमशः विजय मांजरेकर (1953) और राहुल द्रविड़ (1999) हैं।