बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: टेस्ट सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 21 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
बांग्लादेश को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2-0 से हार मिली थी, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। उस सीरीज में उन्हें 1-0 से जीत मिली थी। ऐसे में इस टीम का पलड़ा भारी है।
आइए इस सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 टेस्ट खेले गए हैं। पहली बार दोनों टीमों की भिड़ंत साल 2002 में हुई थी।
14 मुकाबलों में 12 बार दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम एक बार भी दक्षिण अफ्रीका को नहीं हरा पाई है।
बांग्लादेश की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। 4 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
टीम
पहले टेस्ट के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम
सीरीज में 2 टेस्ट खेले जाने हैं। बांग्लादेश ने पहले टेस्ट के लिए ही टीम चुनी है। शाकिब अल हसन आखिरी टेस्ट सीरीज खेलते नजर आएंगे।
बांग्लादेश ने अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं।
पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्किन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा।
दक्षिण अफ्रीका
ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टीम
पहले टेस्ट में तेम्बा बावुमा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बांग्लादेश की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को काफी फायदा होता है। ऐसे में केशव महाराज से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
पहले टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (पहला टेस्ट नहीं खलेंगे), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पिएड्ट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 10 मैच की 18 पारियों में 21.66 की औसत से 390 रन बनाए हैं। हबीबुल बशर के बल्ले से 5 टेस्ट में 301 रन निकले थे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन ग्रीम स्मिथ ने बनाए थे। उनके बल्ले से 8 मैच में 743 रन निकले थे।
डीन एल्गर ने 6 टेस्ट की में 79 की औसत से 632 रन बनाए थे।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट मखाया नतिनी ने लिए हैं। उन्होंने 8 मैच की 16 पारियों में 16.37 की औसत से 35 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है।
डेल स्टेन 6 मैच में 17.35 की औसत से 28 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/63 का रहा था।
शहादत हुसैन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैच में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है।
जानकारी
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर से ढाका के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में होगा। दोनों मुकाबले सुबह 9 बजे शुरू होंगे।