टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा खेली गई शीर्ष-5 पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट में हैरी ब्रूक ने शानदार (317 रन) खेली। वह इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज हैं।
उनसे पहले ग्राम गूच, लियोनार्ड हटन, वैली हैमंड, एंडी सैंडहम और जॉन एडरिक ये कारनामा कर चुके हैं।
ब्रूक ने मुल्तान में ये पारी खेली जहां वीरेंद्र सहवाग भी तिहरा शतक जड़ चुके हैं।
ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारियों पर नजर डालते हैं।
#1
लियोनार्ड हटन (364 रन)
साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। सीरीज का 5वां टेस्ट ओवल में खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 903/7 का स्कोर बना दिया था।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज लियोनार्ड हटन ने 847 गेंदों का सामना किया था और 364 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 35 चौके निकले थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 201 और 123 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड ने पारी और 579 रनों से मैच जीता था।
#2
वैली हैमंड (336* रन)
साल 1933 में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट ऑकलैंड में खेला गया था। न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 158 रन पर खत्म हो गई थी।
जवाब में इंग्लैंड ने 548/7 का स्कोर बना दिया था। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए वैली हैमंड ने 318 गेंदों में 336 रन की पारी खेली थी।
इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के बल्ले से 34 चौके और 10 छक्के निकले थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर रहा था।
#3
ग्राहम गूच (333 रन)
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच हैं। उन्होंने साल 1990 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 333 रन की पारी खेली थी।
उन्होंने 485 गेंदों का सामना किया था और 333 रन जड़ दिए थे। उनके बल्ले से 43 चौके और 3 छक्के निकले थे। उन्होंने 628 मिनट तक बल्लेबाजी की थी।
उनकी इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने 653 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इंग्लैंड ने यह मैच 247 रन से जीता था।
#4
एंडी सैंडहम (325 रन)
सूची में चौथे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एंडी सैंडहम हैं। उन्होंने साल 1930 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 325 रनों की पारी खेली थी।
इस सलामी बल्लेबाज ने 640 गेंदों का सामना किया था और 28 चौके जड़ दिए थे। सैंडहम ने 600 मिनट तक बल्लेबाजी की थी।
उनकी शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने उस पारी में 849 रन बना दिए थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#5
हैरी ब्रूक (317 रन)
सूची में ब्रूक 5वें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ब्रूक ने 322 गेंदों का सामना किया और 29 चौकों और 3 छक्के की बदौलत 317 रन बनाकर आउट हुए।
उनकी धमाकेदार पारी का नतीजा था कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 556 रन के जवाब में 823/7 का पहाड़ जैसा स्कोर बना लिया था।
ये सिर्फ तीसरी बार था जब टेस्ट में इंग्लैंड ने 800 रन का आंकड़ा पार किया है।