ICC रैंकिंग: हार्दिक पांड्या बने दुनिया के नंबर-3 ऑलराउंडर, अर्शदीप सिंह को भी हुआ फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है। भारतीय क्रिकेट टीम के हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें 4 पायदान का फायदा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस खिलाड़ी ने 39* रन की पारी खेली थी। इसके अलावा हार्दिक ने 1 विकेट भी लिया था। अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी रैंकिंग में 8 पायदान का फायदा हुआ है और वह अब नंबर-8 पर पहुंच गए हैं।
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
गेंदबाजों की रैंकिंग में वाशिंगटन सुंदर को भी फायदा हुआ है। वह 4 पायदान ऊपर चढ़े हैं और अभी 35वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद नंबर-1 पर बने हुए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ियों में पहले स्थान पर इंग्लैंड के ही लियाम लिविंगस्टोन हैं। मार्कस स्टोइनिस, सिंकदर रजा, वानिंदु हसरंगा और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार मोहम्मद नबी को 1-1 पादयान का घाटा हुआ है।
श्रेयस अय्यर को हुआ वनडे रैंकिंग में फायदा
वनडे क्रिकेट की रैंकिंग की बात करें तो श्रेयस अय्यर को 2 पायदान का फायदा हुआ है। वह 658 अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष-10 में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा, तीसरे स्थान पर शुभमन गिल और चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं। पहले पायदान पर बाबर आजम बने हुए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर केशव महाराज हैं। नंबर-3 पर कुलदीप यादव और नंबर-8 पर जसप्रीत बुमराह हैं।
कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं अर्शदीप
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अर्शदीप ने 3.5 ओवर गेंदबाजी की और 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे। अर्शदीप ने अब तक भारतीय टीम के लिए 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जो बुमराह से कम है। अर्शदीप ने इनकी 55 पारियों में 18.26 की उम्दा औसत के साथ 86 विकेट लिए हैं। अर्शदीप 2 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्हें इसी कारण रैंकिंग में इतना फायदा हुआ है।
टेस्ट रैंकिंग पर एक नजर
टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो बल्लेबाजी में पहले स्थान पर जो रूट हैं। शीर्ष 10 खिलाड़ियों में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो नंबर-3 पर यशस्वी जायसवाल और नंबर 9 पर ऋषभ पंत हैं। गेंदबाजी में पहले स्थान पर 870 रेटिंग अंकों के साथ भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। दूसरे स्थान पर 869 रेटिंग अंकों के साथ रविचंद्रन अश्विन हैं। नंबर-6 पर रविंद्र जडेजा काबिज हैं।