एशेज इतिहास के 5 सबसे कम टीम स्कोर, जब 50 रन भी नहीं बना पाई टीम
एशेज 2023 की शुरुआत हो चुकी है। एजबेस्टन में इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आपस में खेल रही हैं। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का आत्मविश्वास से लबरेज होगी। उन्होंने पिछले संस्करण में खिताब जीता था। दूसरी तरफ इंग्लैंड अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेगी। इस बीच एशेज इतिहास के 5 सबसे कम टीम स्कोर पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया (36/10, एशेज 1902)
1902 में खेली गई एशेज सीरीज के बर्मिंघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 36 रन पर ढेर हो गई थी। उस मैच में 10 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से विल्फ्रेड रोड्स ने उस पारी में 7 विकेट लिए थे। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टीम स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया (42, एशेज 1888)
1888 में पर्सी मैकडॉनेल की कप्तानी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सिडनी टेस्ट में सस्ते में सिमट गए थे। उस मैच में कंगारू टीम अपनी पहली पारी में महज 42 रन पर ढेर हो गई थी। मेजबान टीम से टॉम गेरेट ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए थे। इंग्लैंड से जॉर्ज लोहमन और बॉबी पील ने 5-5 विकेट लिए थे। मेहमान इंग्लैंड टीम ने वो मैच 126 रन से जीत लिया था।
ऑस्ट्रेलिया (44, एशेज 1896)
एशेज इतिहास का तीसरा सबसे कम टीम स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। 1896 में ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में सस्ते में सिमट गई थी। उस मैच में जीत के लिए मिले 111 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 44 रन पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया को उस मैच में 66 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में इंग्लैंड से बॉबी पील ने 6 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड (45, एशेज 1887)
1887 में एशेज सीरीज का पहला टेस्ट सिडनी में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने अपना सबसे कम टीम स्कोर बनाया था। मेहमान इंग्लिश टीम पहली पारी में 45 रन पर ढेर हो गई थी। उस मैच में 10 इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार्ली टर्नर ने 6 विकेट लिए थे। मजेदार बात यह थी कि उस टेस्ट को इंग्लैंड ने 13 रन से जीता था।
इंग्लैंड (52, एशेज 1948)
1948 में एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट ओवल के मैदान में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 52 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम से लियोनार्ड हटन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया से रे लिंडवॉल सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने महज 20 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 149 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था।