WTC 2021-23: दूसरे चरण में इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन, जानिए उनके आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चरण (2021-2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के 'द ओवल' में खेला जा रहा है। इस चरण में बल्लेबाजों ने लंबी-लंबी पारियां खेलते हुए अपने कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया। इस बार 9 बल्लेबाज 1,000 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हैं। आइए WTC के दूसरे चरण में सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
जो रूट (इंग्लैंड)
WTC के दूसरे चरण में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। रूट ने इस दौरान 22 मैचों की 40 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1,915 रन बनाए। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 53.19 और स्ट्राइक रेट 60.81 की रही। रूट इस चरण में सबसे अधिक शतक (8) जमाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा उनके खाते में 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वर्तमान चरण में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस चरण में उन्होंने 17 मैचों की 30 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1,621 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा ने इस चरण में 64.84 की शानदार औसत और 50.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। 5 बार नाबाद रहते हुए इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक भी निकले।
मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने काफी कम समय में अपनी बल्लेबाजी कौशल से एक अलग पहचान बनाई है। लाबुशेन ने इस चरण में 20 मैचों की 35 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 1,576 रन बनाए। इस चरण में उन्होंने 5 बार नाबाद रहते हुए 52.53 की औसत और 52.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। 204 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके खाते में 5 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं।
बाबर आजम (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए WTC के दूसरे चरण में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 14 मैचों की 26 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 1,527 रन बनाए। 196 के उच्चतम स्कोर के साथ वह 4 शतक और 10 अर्धशतक जमाने में कायमाब रहे। उनकी बल्लेबाजी औसत (61.08) की बात करें तो वह काफी शानदार रही। उनकी स्ट्राइक रेट 53.15 की रही।
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ टॉप-5 बल्लेबाजों में जगह बनाने वाले तीसरे कंगारू बल्लेबाज बने हैं। अनुभवी स्मिथ ने दूसरे चरण में अपने बल्लेबाज से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 20 मैचों की 32 पारियों में 1,407 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 52.11 की औसत और 47.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी काबिलियत दिखाई। इस बीच उन्होंने 5 बार नाबाद रहते हुए 4 शतक और 6 अर्धशतक भी जमाए।