WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की जीत के पीछे रहे ये अहम कारण
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चरण (2021-2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को 209 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था जिसके जबाव में टीम 234 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया (469, 270/8) ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की जबकि भारत (296, 234) पिछड़ता हुआ नजर आया।
आइए ऑस्ट्रेलिया की जीत के कारणों पर प्रकाश डालते हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में दिखी गजब की निरंतरता
WTC के दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने प्रदर्शन में गजब की निरंतरता का प्रदर्शन किया।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया और प्रत्येक मैच को पूरी गंभीरता के साथ खेलकर दमदार जीत हासिल की।
दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 20 मैच खेले और उनमें से 12 में जीत हासिल की। केवल 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 5 मैच ड्रॉ रहे।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने टेस्ट के लिए छोड़ा IPL का मोह
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय खिलाड़ियों की अपेक्षा WTC फाइनल को कहीं अधिक गंभीरता से लिया जिसका परिणाम उसे जीत के रूप में मिला।
जिस समय भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त थे उसी समय से कंगारू खिलाड़ी इस मुकाबले की तैयारी में जुट गए थे।
कप्तान पैट कमिंस समेत स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने IPL की बजाय टेस्ट क्रिकेट को अधिक तवज्जो दी।
रिपोर्ट
पैट कमिंस की कप्तानी में दिखी परिपक्वता
कप्तान कमिंस ने WTC के फाइनल के दौरान गजब कि परिपक्वता का परिचय देते हुए शानदार कप्तानी की।
उन्होंने स्टार्क, लियोन, ग्रीन और बोलैंड की काबिलियत का सही इस्तेमाल करते हुए उनका बेस्ट निकलवाया।
इतना ही नहीं कमिंस ने खुद शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए नजीर पेश की जिससे टीम को प्रेरणा मिली।
उन्होंने दूसरी पारी में रोहित शर्मा समेत तीन बल्लेबाजों को शिकार बनाया। कमिंस दूसरे चरण में 5वें सर्वाधिक विकेट (57) लेने वाले गेंदबाज भी रहे।
रिपोर्ट
ट्रेविस हेड की यादगार पारी से मैच में पैदा हुआ बड़ा अंतर
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत के सबसे बड़े हीरो विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे।
हेड ने खिताबी मुकाबले में 174 गेंदों में 163 रनों की पारी खेलते हुए टीम को उस स्थिति में पहुंचा दिया जहां से हार लगभग नामुमकिन थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी से ही मैच में बड़ा अंतर पैदा हुआ जिसका तोड़ भारत नहीं ढूंढ पाया।
हेड की आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाज ऐसे दबाव में आए जो दूसरी पारी तक नहीं उबर पाए।
रिपोर्ट
बड़े मैच में प्रतिष्ठा के अनुसार खेले स्टीव स्मिथ
पूर्व में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं जब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ियों ने निर्णायक मुकाबलों में टीम के लिए बड़ी पारी खेलते हुए यादगार प्रदर्शन किया।
WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह बागडोर स्टीव स्मिथ ने संभाली। उन्होंने पहली पारी में 121 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
इसका नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया और आधी जंग जीत ली।