Page Loader
ICC की सभी ट्रॉफियां जीतने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कब-कब जीते कौन-से खिताब 
ऑस्ट्रेलिया ने जीता WTC का खिताब (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ICC की सभी ट्रॉफियां जीतने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कब-कब जीते कौन-से खिताब 

Jun 11, 2023
07:11 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से हराकर खिताब जीता। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ICC के सभी टूर्नामेंट के खिताब जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है। बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया का ICC टूर्नामेंट में कुल 9वां खिताब है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की सभी ICC ट्रॉफियों के बारे में जानते हैं।

फाइनल 

ऐसा रहा WTC का फाइनल मुकाबला 

WTC फाइनल में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) के शतकों की बदौलत सभी विकेट खोकर 469 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) की मदद से 296 रन बनाए। पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की। जीत के लिए मिले 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रन बना सकी।

वनडे 

5 बार वनडे विश्व कप जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया वनडे में सबसे ज्यादा 5 खिताब जीतने वाली टीम है। साल 1987 में एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जीता था। इसके बाद कंगारू टीम ने 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व में ट्रॉफी जीती थी। वहीं रिकी पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार (2003 और 2007) विश्व कप जीता। 2015 में माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया विजेता बना था।

चैंपियंस ट्रॉफी 

पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी 

पोंटिंग विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। 2006 का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से हराया था। 2009 के खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था।

टी-20 

फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रलिया ने जीता टी-20 विश्व कप 

ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 2021 में विश्व विजेता बनी थी। यह पहला मौका था जब ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप जीता था। दुबई में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। खिताबी मुकाबले में जीत के लिए मिले 173 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श (77*) और डेविड वार्नर (53) के अर्धशतकों की मदद से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।