
इंडोनेशिया ओपन: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी- चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची
क्या है खबर?
चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 में पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
इस जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराया।
सात्विक और चिराग की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अल्फियन और एड्रियांटो को 41 मिनट में हरा दिया।
गुरुवार को इस जोड़ी ने चीन के हीजी टिंग और झोउ हाओ डॉन्ग को हराकर शीर्ष आठ में जगह बनाई थी।
प्रदर्शन
सेमीफाइनल में किससे होगा सात्विक और चिराग की जोड़ी का मुकाबला?
सात्विक और चिराग कोरियाई मिन ह्यूक कांग और सेउंग जे सियो और इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और डेनियल मार्थिन के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से खेलेंगे।
इससे पहले पुरुषों के एकल क्वार्टर फाइनल मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत चीन के ली शी फेंग से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
1 घंटे 9 मिनट तक चले इस मुकाबले में श्रीकांत ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, लेकिन वह 14-21, 21-14, 12-21 से हार गए।