
एशेज सीरीज: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर
क्या है खबर?
क्रिकेट के सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होने जा रहे हैं।
5 मैचों की एशेज सीरीज इस बार 16 जून से शुरू होने जा रही है। सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में होगा।
पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।
आगामी सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसे में आइए सभी के परस्पर आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
#1
डेविड वार्नर बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 45 टेस्ट पारियों में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को 14 बार पवेलियन भेजा है। ब्रॉड के खिलाफ वार्नर ने 27.78 की औसत से रन बनाए हैं।
किसी अन्य गेंदबाज ने टेस्ट में वार्नर को इतनी बार आउट नहीं किया है।
ब्रॉड ने 2019 की एशेज सीरीज में वार्नर को 7 बार आउट किया था। ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियों में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
#2
नाथन लियोन बनाम जो रूट
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 35 टेस्ट पारियों में जो रूट को 7 बार पवेलियन की राह दिखाई है।
किसी अन्य स्पिनर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को उनसे अधिक बार आउट नहीं किया है।
लियोन ने रूट को 4 बार इंग्लैंड की सरजमीं पर और 3 बार ऑस्ट्रेलिया में आउट किया है।
रूट ने लियोन के खिलाफ 55.42 की औसत से रन बनाए हैं। ऐसे में दोनों के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
#3
स्टीव स्मिथ बनाम जेम्स एंडरसन
स्टीव स्मिथ टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। जेम्स एंडरसन भी दिग्गज तेज गेंदबाज हैं।
एंडरसन ने 36 पारियों में स्मिथ को 8 बार आउट किया है। उनसे ज्यादा केवल ब्रॉड ने 9 बार स्मिथ को पवेलियन भेजा है।
स्मिथ ने एंडरसन के खिलाफ 50.25 की औसत से रन बनाए हैं।
ऐसे में दोनों के बीच अच्छी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। एंडरसन घरेलू सरजमीं पर खेलेंगे ऐसे में स्मिथ को परेशानी हो सकती है।
#4
पैट कमिंस बनाम जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो और पैट कमिंस के बीच 19 पारियों में आमना-सामना हुआ है। कमिंस ने इस दौरान 3 बार बेयरस्टो को आउट किया है।
इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ 121 रन बनाए हैं। उनका औसत 40.33 का रहा है।
बेयरस्टो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कमिंस भी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।