गिल के कैच पर रोहित का बयान, कहा- IPL में होते हैं 10 से ज्यादा कैमरे
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताब जीता। मुकबाले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के कैच आउट पर निराशा जताई। रोहित ने कहा, "मुझे निराशा हुई, तीसरे अंपायर को और रिप्ले देखना चाहिए था। फैसला जल्दी किया गया था, खासकर फाइनल में और अधिक कैमरा एंगल होने चाहिए थे। IPL में 10 से ज्यादा कैमरे होते हैं, लेकिन ICC इवेंट में नहीं।"
क्या है गिल के आउट होने का मामला
भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की एक फुल लेंथ गेंद गिल के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई। स्लिप पर तैनात कैमरून ग्रीन ने बाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ा। पहली नजर में लगा बॉल जमीन से लगी है। मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर से कैच की सत्यता जानने की अपील की। तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो संदेह का लाभ गेंदबाज को देते हुए गिल को आउट करार दिया।