एशेज सीरीज: जानिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होनी है। आखिरी बार 2021-2022 में यह ऐतिहासिक सीरीज खेली गई थी, जिस पर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से कब्जा जमाया था। वह इस बार पैट कमिंस की कप्तानी में खेलते हुए अपने खिताब को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
दूसरी तरफ बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेगी।
आइए इस सीरीज की दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।
इतिहास
कैसा है एशेज सीरीज का इतिहास?
1882 में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के दौरे पर आई थी। पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद इंग्लिश मीडिया ने इसे इंग्लैंड क्रिकेट की मौत करार दे दिया था।
द स्पोर्ट्स टाइम्स ने एक शोक संदेश छापा, जिसमें लिखा था कि इंग्लिश क्रिकेट का देहांत हो चुका है। अब इसके अंतिम संस्कार के बाद उसकी राख (Ashes) ऑस्ट्रेलिया ले जाई जाएगी।
जब 1883 में इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई तो राख को वापस पाने की कसम खाई थी।
शेड्यूल
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
आगामी एशेज सीरीज में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर 16 जून से खेला जाएगा।
लंदन में प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 28 जून से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले, लीड्स में होगा।
इसके बाद चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में 19 जुलाई से शुरू होगा, जबकि लंदन के केनिंगटन ओवल में पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से खेला जाएगा।
टीमें
ऐसी है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, जिमी पीरसन, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, मोईन अली, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
मोईन अली
एशेज के लिए संन्यास छोड़कर वापस लौटे मोईन अली
एशेज सीरीज से ठीक पहले जैक लीच आयरलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे।
इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मोईन अली से टेस्ट संन्यास से वापसी की अपील की थी, जिसे इंग्लिश ऑलराउंडर ने स्वीकार कर लिया।
वह अब पहली बार कप्तान स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमें 356 टेस्ट में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 150 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 110 टेस्ट जीते हैं। इनके अलावा 96 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है।
इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच 99 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 51 टेस्ट मैच जीते हैं और इंग्लैंड की टीम को 53 मुकाबलों में जीत मिली है।