WTC 2021-23: दूसरे चरण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों के बारे में जानिए
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चरण का समापन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की जीत के साथ हो गया है।
लंदन के 'द ओवल' में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रन से हरा दिया।
इस चरण में कई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ते हुए अपनी काबिलियत का परिचय दिया।
आइए WTC के दूसरे चरण में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के WTC विजेता बनने में स्पिनर नाथन लियोन का बहुत बड़ा हाथ रहा है। यह अनुभवी खिलाड़ी इस चरण में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज भी रहा।
लियोन ने इस चरण में 20 मैचों में 26.12 की औसत और 2.58 की इकॉनमी रटे से 88 विकेट लिए।
इस दौरान वह पांच बार 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकेट लेने में कामयाब रहे। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8/64 का रहा।
#2
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा WTC के दूसरे चरण में अपनी तूफानी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे।
रबाडा ने इस दौरान 13 मैचों में 21.05 की औसत और 3.63 की इकॉनमी रेट से कुल 67 विकेट अपनी झोली में डाले।
इस बीच उन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया। इस दौरान एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।
#3
रविचंद्रन अश्विन (भारत)
यह भारतीय टीम का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि उसने में दूसरे चरण में अपने सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को WTC फाइनल में ही नहीं उतारा।
अश्विन ने इस चरण में 13 मैचों में 19.67 और 2.48 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 61 विकेट हासिल किए।
इस ऑफ स्पिनर ने इस दौरान दो बार 5 विकेट हॉल लिए और मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 91 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।
#4
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस चरण में अपना प्रभाव दिखाने में कायमाब रहे।
इस दौरान उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 20.37 की गेंदबाजी औसत और 2.27 की इकॉनमी रेट से 58 विकेट लेते हुए अपनी शानदार फिटनेस का परिचय दिया।
इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने दो बार 5 विकेट हॉल लिया और 60 रन देकर 5 विकेट उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
#5
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने WTC के दूसरे चरण में न केवल अपनी कप्तानी से बल्कि गेंदबाजी से भी काफी प्रभावित किया।
इस दौरान उन्होंने 16 मैचों में 22.15 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से 57 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया।
वह इस दौरान 3 बार 5 विकेट हॉल लेने सफल रहे। साथ ही इस दौरान उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।