
WTC फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को क्यों मिली हार, जानिए 5 बड़े कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल हार गई।
लंदन के द ओवल में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टीम को 209 रन से हार मिली।
मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी मैच में कुछ खास नहीं किया। टीम के कुछ फैसले भी आश्चर्य करने वाले रहे।
आइए भारतीय टीम की हार के कारणों पर एक नजर डालते हैं।
#1
शीर्ष क्रम की खराब बल्लेबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम का शीर्ष क्रम मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहा। बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे।
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सभी फ्लॉप रहें।
रोहित ने 15 और 43 के स्कोर बनाए। कोहली ने 14 और 49 रन बनाए। शुभमन 13 और 18 रन बनाकर आउट हो गए।
पुजारा ने भी निराश किया और पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 27 रन बनाकर आउट हुए।
#2
रविचंद्रन अश्विन को नहीं दिया मौका
इस समय दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भारतीय क्रिकेट टीम ने प्लेइंग इलेवन में मौका ही नहीं दिया। वह इंग्लैंड में लगातार 6 टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बने।
इस फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना भी हुई। पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि क्या विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज को आप टीम से बाहर कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन पर भरोसा जताया और उन्होंने 5 विकेट लिए।
#3
गेंदबाज भी नहीं कर पाए कमाल
मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 29 ओवर में 122 रन खर्च किए।
मोहम्मद सिराज ने 28.3 ओवर में 108 रन खर्च किए। उमेश यादव ने 23 ओवर में 77 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
दूसरी पारी में 167 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद एलेक्स कैरी और मिचले स्टार्क का विकेट लेने में गेंदबाजों के पसीने छूट गए।
#4
पंत की कमी खली
इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोलता है।
उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 2 शतक लगाए हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह खिलाड़ी 62.40 की औसत से बल्लेबाजी करता है।
WTC के दूसरे चक्र में भी पंत ने शानदार प्रदर्शन किया था।
भारतीय टीम उनके विकल्प के तौर पर केएस भरत को ले आई, लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
#5
भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला तैयारी का पर्याप्त समय
एक तरफ इस मैच में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का हिस्सा नहीं थे।
पैट कमिंस, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, स्कॉट बोलैंड, ट्रेविस हेड पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए थे और WTC फाइनल के लिए जमकर पसीना बहा रहे थे।
दूसरी तरफ भारतीय टीम को इस फाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिला। टीम के कई खिलाड़ी IPL खेलने में व्यस्त थे।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की तैयारी बेहतर थी।