यूट्यूब ने जारी किए 'असली' दिखने वाले AI से बने वीडियो के लिए नए नियम
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। इनसे यूजर्स के भ्रमित होने का डर रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने AI से बने वीडियो पर लेबल लगाने को लेकर नए नियम जारी किए हैं। ये नियम आज से ही लागू हो जाएंगे। अब अगर कोई AI से असली दिखने वाला वीडियो बनाता है तो उसे लेबल में इसकी जानकारी देनी होगी।
लेबल के लिए यूट्यूब ने जारी किए ये नियम
अगर कोई क्रिएटर किसी व्यक्ति की आवाज का सिंथेटिक वर्जन उपयोग करता है या किसी तस्वीर पर किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगाता है तो उसे यह लेबल में बताना होगा। उन्हें यह भी जानकारी देनी होगी कि उक्त वीडियो फुटेज असली है या उसने जनरेटिव AI से तैयार की है। अगर कोई क्रिएटर ऐसा नहीं करेगा तो यूट्यूब खुद से लेबल लगा देगी, वहीं अगर कोई क्रिएटर बार-बार ऐसा करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
ऐसे कंटेट पर यूट्यूब खुद लगाएगी लेबल
समाचार, चुनाव, वित्त और स्वास्थ्य से जुड़े कंटेट पर यूट्यूब खुद से लेबल लगा देगी और यह प्रमुखता से दिखेगा ताकि दर्शकों को बीच भ्रम की स्थिति न बने। आगामी हफ्तों में ये लेबल दर्शकों को दिखने शुरू हो जाएंगे और इनकी शुरुआत सबसे पहले मोबाइल ऐप से होगी। इसके बाद डेस्कटॉप और टीवी पर भी आएंगे। ये लेबल डिस्क्रिप्शन को एक्सपेंड करने पर दिखेंगे। अगर कोई कंटेट अवास्तिवक दिख रहा है तो उस पर लेबल की जरूरत नहीं है।