CES 2024: स्ट्रोक पीड़ितों के लिए वीयरेबल दस्ताने, गेम खेलते-खेलते मिलेगी सेहत की जानकारी
क्या है खबर?
कंज्यूमर इलेक्टॉनिक्स शो (CES) 2024 में पामप्लग कंपनी ने नये वीयरेबल ग्लव (दस्ताने) पेश किए हैं। इनकी हर उंगली पर सेंसर और LED लाइटें लगी हैं।
वर्चुअल रियलिटी समेत कई कामों में इसका इस्तेमाल हो सकता है। साथ ही इन्हें स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के लिए गेम खेलते समय उपयोग किया जा सकता है, जिससे उसे फिर से हिलने-डुलने में मदद मिलेगी।
इसमें मरीज गेम खेलता रहता है और डॉक्टरों को उसकी सेहत से जुड़ा डाटा मिल जाता है।
थेराप्ले
स्ट्रोक पीड़ितों की कैसे मदद करेगा यह?
कंपनी ने इस शो में थेराप्ले नाम से एक हेल्थ आर्केड पेश किया है। यह एक तरह का गेम है, जहां स्ट्रोक पीड़ित मरीज एक्सरसाइज कर सकते हैं।
इसमें जैसे-जैसे मरीज गेम खेलता जाएगा, डॉक्टरों की उसकी सेहत से जुड़ी जानकारी मिलती जाएगी। इससे डॉक्टर देख सकते हैं कि किसी थैरेपी का मरीज पर कितना असर हो रहा है।
अगर डॉक्टरों को लगता है कि किसी विशेष थैरेपी की ज्यादा जरूरत है तो वो इसे मरीज को सुझा सकते हैं।
CES
लास वेगास में होगा CES का आयोजन
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) लास वेगास में 9-12 जनवरी के बीच आयोजित होने वाला है।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, CES 2024 में 1.30 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजकों को उम्मीद है कि कार्यक्रम में सैकड़ों वक्ताओं के साथ-साथ 4,000 से अधिक प्रदर्शक भी शामिल होंगे।
2024 हार्डवेयर उत्पादों और जनरेटिव AI पर केंद्रित एक वर्ष होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में ज्यादातर हार्डवेयर AI फीचर्स के साथ पेश होंगे।