यूट्यूब भी ला रही है नेटफ्लिक्स की तरह ऑनलाइन गेमिंग सर्विस- रिपोर्ट
गूगल के स्वामित्तव वाला प्रसिद्ध वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब गेम-स्ट्रीमिंग डोमेन में अपनी उपस्थिति बढ़ाकर अपनी प्रोडक्ट लाइन में विविधता लाने और अपना विज्ञापन राजस्व बढ़ाने के लिए नए रास्ते खोज रहा है। जानकारी के मुताबिक, गेमिंग के क्षेत्र में बढ़ने के प्रयास के तौर पर यूट्यूब प्लेएबल्स नाम के एक नए प्रोडक्ट का परीक्षण कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल कर्मचारियों को इस गेमिंग प्लेटफॉर्म का मूल्यांकन करने का आमंत्रण भी मिला है।
यूट्यूब गेमिंग के लिए नहीं लगेगी कोई अतिरिक्त डिवाइस
इस नई योजना के तहत गूगल अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म के पहले से मौजूद बड़े यूजर बेस के लिए ऑनलाइन वीडियो गेम पेश करना चाहती है। नेटफ्लिक्स ने भी इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स गेम्स के साथ इसी तरह की शुरुआत की थी। प्लेऐबल्स के जरिए यूजर्स अपने डिवाइस पर सीधे गेमिंग का अनुभव ले पाएंगे। इस टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस या इंस्टॉलेशन के गेम खेल सकते हैं।
iOS और एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध होंगे गेम
एक ईमेल से मिली जानकारी के आधार पर बताया गया है कि ये गेम आर्केड-स्टाइल का हो सकता है। यूजर्स यूट्यूब वेबसाइट या फिर खास यूट्यूब मोबाइल ऐप के जरिए गेम्स को एक्सेस कर पाएंगे। ये सुविधा iOS और एंड्रॉयड दोनों ही डिवाइस के लिए उपलब्ध होगी। यूट्यूब का यह कदम अपने यूजर्स को गेमिंग अनुभव देने के साथ ही गेम-स्ट्रीमिंग की दुनिया में भी आसानी से प्रवेश करने देता है।
विज्ञापन रेवेन्यू से जोड़कर देखा जा रहा है यूट्यूब का गेमिंग प्लान
गेमिंग की दुनिया में यूट्यूब की एंट्री को गेमिंग प्लेटफॉर्म पर बढ़े विज्ञापन रेवेन्यू से जोड़कर देखा जा रहा है। प्लेएबल्स के जरिए यूट्यूब का लक्ष्य ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की अपार संभावनाओं को भुनाना है। हालांकि, गेमिंग क्षेत्र में कई तरह की चुनौतियां भी हैं, लेकिन उसके बाद भी यूट्यूब गेमिंग को प्राथमिकता दे रही है। बता दें, यूट्यूब पर पहले से ही गेमर्स का एक बड़ा दर्शक वर्ग जुड़ा हुआ है, जो प्लेटफॉर्म पर लाइव गेमिंग कॉम्पिटिशन देखते हैं।
नेटफ्लिक्स गेमिंग के लिए नहीं लगता अलग से चार्ज
यूट्यूब की गेमिंग सर्विस लॉन्च होने के बाद नेटफ्लिक्स से इसका कड़ा मुकाबला होगा। हालांकि, नेटफ्लिक्स पहले से ही एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को गेमिंग की सुविधा दे रही है। नेटफ्लिक्स के पास गेम की एक पूरी लाइब्रेरी है, जिसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसकी लाइब्रेरी में लगभग 50 गेम्स हैं। नेटफ्लिक्स के गेम के लिए अलग से चार्ज नहीं है और यह सुविधा नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का ही हिस्सा है।