Page Loader
केरल: अभिनेत्री और 10 मलयाली यूट्यूबर्स के यहां इनकम टैक्स का छापा, टैक्स चोरी का मामला
केरल में 10 मलयाली यूट्यूबर्स के यहां आयकर का छापा (तस्वीर: freepik)

केरल: अभिनेत्री और 10 मलयाली यूट्यूबर्स के यहां इनकम टैक्स का छापा, टैक्स चोरी का मामला

लेखन गजेंद्र
Jun 23, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

केरल में आयकर विभाग की टीम ने फिल्म अभिनेत्री पियरले माने और 10 मलयाली यूट्यूबर्स के यहां टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी की। टैक्स अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख यूट्यूबर्स की गतिविधियों और आय को देखने के बाद उनकी एक सूची बनाई थी। यह पाया गया कि कुछ यूट्यूबर्स ने महंगी जमीन, इमारतें और बेशकीमती संपत्तियां खरीदी हैं। यह जांच आयकर विभाग के कोच्चि इंटेलिजेंस डिवीजन के नेतृत्व में 10 टीमों द्वारा की गई।

छापा

साल में 1 से 2 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की कोझिकोड इकाई ने केरल के अलाप्पुझा, पथानामथिट्टा, त्रिशूर, कासरगोड, एर्नाकुलम और पलक्कड़ जिलों में मामले दर्ज किए और तलाशी ली। छापामारी अभियान सुबह 8ः00 बजे से शाम तक जारी रहा। अधिकारियों का कहना है कि यह निरीक्षण का पहला चरण है। अभी मामले की जांच चल रही है। ऐसा अनुमान है कि केरल में कुछ लोग यूट्यूब के जरिए प्रति वर्ष लगभग 1 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच कमाते हैं।