Page Loader
एनवीडिया लाई AI के लिए अब तक की सबसे शक्तिशाली चिप
एनवीडिया लाई AI के लिए अब तक की सबसे शक्तिशाली चिप

एनवीडिया लाई AI के लिए अब तक की सबसे शक्तिशाली चिप

Mar 19, 2024
10:38 am

क्या है खबर?

एनवीडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए अपनी सबसे शक्तिशाली चिप लेकर आई है। कंपनी ने सैन फ्रांसिस्कों में आयोजित अपनी सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में ब्लैकवेल B200 GPU को पेश किया है, जो कुछ कामों में अपनी पुरानी जनरेशन की चिप से 30 गुना अधिक तेज है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ सॉफ्टवेयर टूल्स भी पेश किए हैं, जो डेवलपर्स को अपने AI मॉडल एनवीडिया की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को आसानी में बेचने में मदद करेंगे।

योजना

गूगल समेत ये कंपनियां करेंगी चिप का इस्तेमाल

एनवीडिया ने बताया कि गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और ऑरेकल जैसे उसके बड़े ग्राहक इस चिपसेट का इस्तेमाल करेंगे। इसका उपयोग क्लाउड-कंप्यूटिंग सेवाओं और उनकी खुद की AI पेशकशों में किया जाएगा। कंपनी ने इंसानी काम करने वाले रोबोट बनाने के लिए भी नई चिप्स का ऐलान किया। साथ ही कंपनी ने उन कारों के लिए भी चिप बनाने की घोषणा की है, जिनके अंदर चैटबॉट होंगे। एनवीडिया ने बताया कि चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD और एक्सपेंग इनका उपयोग करेगी।

एनवीडिया

AI चिप बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है एनवीडिया 

एनवीडिया की शुरुआत 1993 में हुई थी और इसे मुख्य तौर पर कंप्यूटर गेम्स के लिए चिप्स बनाने के लिए जाना जाता था। हालांकि, पिछले कुछ समय में कंपनी ने खुद को सबसे बड़ी AI चिप निर्माता के तौर पर स्थापित किया है। आज इस बाजार के 80 प्रतिशत हिस्से पर एनवीडिया का कब्जा है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 240 प्रतिशत उछले हैं और यह ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।