Page Loader
OpenAI ने पेश किया AI मॉडल 'सोरा', टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से बना सकेंगे वीडियो
OpenAI ने सोरा मॉडल की घोषणा की है

OpenAI ने पेश किया AI मॉडल 'सोरा', टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से बना सकेंगे वीडियो

Feb 16, 2024
09:27 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने सोरा नामक नए AI मॉडल की घोषणा की है। सोरा मॉडल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से 1 मिनट की हाई-डेफिनिशन वीडियो तैयार करता है। यह प्रॉम्प्ट के आधार पर यह समझता है कि भौतिक दुनिया में वे चीजें कैसे मौजूद हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि सोरा कई पात्रों, खास प्रकार की गति, विषय और बैकग्राउंड के सटीक विवरण के साथ जटिल दृश्य जनरेट करने में सक्षम है।

उपलब्धता

इनके लिए उपलब्ध होगा नया AI फीचर 

OpenAI सामान्य यूजर्स के लिए सोरा मॉडल उपलब्ध नहीं करा रही है। कंपनी इसे शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के एक छोटे समूह के लिए उपलब्ध करा रही है, जो नुकसान और इसके दुरुपयोग की संभावना का आकलन करेंगे। सोरा से बनाए गए एक वीडियो को OpenAI ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया, जिसमें एक कपल को बर्फीले टोक्यो शहर से गुजरते हुए दिखाया गया है और उनके चारों ओर चेरी ब्लॉसम की पंखुड़ियां और बर्फ के टुकड़े उड़ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सोरा से बनाया गया वीडियो