LOADING...
UK: करोड़पति पॉडकास्टर ने ChatGPT की मदद से मैकडॉनल्ड्स को लगाया चूना, मुफ्त में पाए बर्गर
करोड़पति पॉडकास्टर ने मैकडॉनल्ड के साथ किया घोटाला

UK: करोड़पति पॉडकास्टर ने ChatGPT की मदद से मैकडॉनल्ड्स को लगाया चूना, मुफ्त में पाए बर्गर

लेखन अंजली
Feb 16, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

एक तथाकथित करोड़पति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT का उपयोग करके बड़ी चलाकी से दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स से मुफ्त में 100 बर्गर मील (भोजन) पाने में कामयाब रहा। इसके लिए व्यक्ति ने लोगों द्वारा खरीदे हुए बर्गर मील की रसीदों को इकट्ठा किया, फिर उनके जरिए नकली शिकायतें करके मैकडॉनल्ड्स से मुफ्त वाउचर इकट्ठा करने लगा। इस वजह से उसे मुफ्त में बर्गर मील मिलते रहे। आइए जानते हैं कि व्यक्ति की सच्चाई कैसे सामने आई।

तरीका

व्यक्ति ने इस तरह पाए मुफ्त वाउचर

'ऑल द थिंग्स पॉडकॉस्ट' के को-होस्ट और री-सेलिंग ग्रुप 'ऑल थिंग्स आर्बिट्रेज' के करोड़पति मालिक गेज ने जितनी आसानी से इस घोटाले को अंजाम दिया, उतनी चालाकी भी दिखाई। वह मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर जाकर लोगों द्वारा टेबल पर छोड़ी गई रसीदों को इकट्ठा करके कंपनी के फीडबैक विकल्प पर जाते थे। इसके बाद ChatGPT का लाभ उठाते हुए वह खराब सेवा या असंतोषजनक अनुभवों का डिटेल विवरण तैयार करते थे। इस विवरण के जरिए वे मैकडॉनल्ड्स से शिकायत करते।

जानकारी

9 महीनों तक जारी रहा गेज का यह कारनामा

इस तरीके से गेज 9 महीनों में लगभग 100 बर्गर मील पाने में सफल रहे। हालांकि, अंत में यूनाइटेड किंगडम (UK) के स्थानीय मैकडॉनल्ड्स आउटलेट ने उन्हें पकड़ लिया और उनसे कई सवाल किए। आलोचकों का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायतों के कारण मैकडॉनल्ड्स के न जाने कितने न्यूनतम वेतन वाले श्रमिकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई होगी। इसके अतिरिक्त उन्हें तनाव की स्थिति का भी सामना करना पड़ा होगा।

वीडियो

गेज ने मामले से जुड़ी एक वीडियो यूट्यूब पर की साझा

गेज ने इस हैक के बारे में बताते हुए हाल ही में यूट्यूब पर एक छोटी वीडियो साझा की थी, जिसे 18,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में गेज ने कहा कि वह साल 2023 की शुरुआत से ऐसा कर रहे थे, लेकिन इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा क्योंकि उनका मकसद सिर्फ मैकडॉनल्ड्स के बर्गर मील के मुफ्त वाउचर पाना था। हालांकि, लोगों ने इस वीडियो को देखकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं साझा कीं।

प्रतिक्रियाएं

यूजर्स बोले- इससे कई लोगों की नौकरियों पर आया होगा खतरा

वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक व्यक्ति ने लिखा, 'इससे लोगों को नुकसान पहुंचा होगा। अगर ग्राहकों की संतुष्टि एक निश्चित सीमा से कम हो जाती है तो मैकडॉनल्ड्स की फ्रेंचाइजी खोने का खतरा होता है, जिससे कई लोगों का वेतन भी छिन सकता है।' एक अन्य ने लिखा, 'इसकी गलत शिकायतों के कारण न जाने कितने न्यूनतम वेतनभोगी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकियां मिली होगी।'