शाओमी ने पेश किया इसका पहला ह्यूमनॉएड रोबोट 'साइबर वन', समझ सकता है इंसानी भावनाएं
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने पिछले साल अपना पहला बायो-इंस्पायर्ड चार पैरों वाला रोबोट साइबर डॉग नाम से पेश किया था। अब एक साल बाद कंपनी ने इसका पहला ह्यूमनॉएड रोबोट 'साइबर वन' शोकेस किया है। साइबर वन को शाओमी CEO लेई जुन ने उसी इवेंट में लॉन्च किया, जिसमें कंपनी ने इसका नया फोल्डेबल स्मार्टफोन शाओमी मिक्स फोल्ड 2 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस रोबोट का एक वीडियो भी शेयर किया है।
इवेंट के दौरान फूल देने आया साइबर वन
शाओमी के मुड़ने वाले फोन शाओमी मिक्स फोल्ड 2 के लॉन्च इवेंट के दौरान नए ह्यूमनॉएड रोबोट की पहली झलक दिखी। इवेंट में यह रोबोट शाओमी CEO के पास स्टेज पर आया और इसने उन्हें फूल दिया। इसके बाद साइबर वन ने कुछ सवालों के जवाब दिए और स्टेज से बाहर जाने से पहले एक सेल्फी भी क्लिक की। हालांकि, यह शुरुआती प्रोटोटाइप है और कंपनी इसमें कई बदलाव कर सकती है।
ट्विटर अकाउंट से शेयर किया साइबर वन का वीडियो
शाओमी CEO की ओर से इस रोबोट का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साइबर वन का इंटरैक्शन वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं स्टेज पर उससे मिलते वक्त मैं नर्वस और उत्साहित दोनों था।' करीब दो मिनट के इस वीडियो में काले-सफेद रंग का नया रोबोट उनसे बात करते हुए दिख रहा है और आखिरी में वह रोबोट के साथ सेल्फी क्लिक करते हैं।
ऐसे हैं नए साइबर वन रोबोट के स्पेसिफिकेशंस
साइबर वन रोबोट के फीचर्स की बात करें तो इसकी ऊंचाई 177 सेंटीमीटर और वजन 52 किलो है। वहीं, इसके दोनों हाथ 168 मिनट के व्यास में फैलते हैं। शाओमी का दो पैरों वाला रोबोट चलते वक्त 21 डिग्रीज ऑफ फ्रीडम को सपोर्ट करता है और हर डिग्री ऑफ फ्रीडम के साथ इसे 0.5ms की रिस्पॉन्स स्पीड मिलती है। कंपनी का कहना है कि इसके साथ रोबोट को इंसानों जैसे चलने में मदद मिलेगी।
देखें साइबर वन रोबोट का वीडियो
एक हाथ से 1.5 किलो तक वजन उठा सकता है रोबोट
साइबर वन में बाइपैडल-मोशन पॉस्चर बैलेंसिंग दी गई है, जो केवल 500 ग्राम वजन वाले मोटर के साथ 300Nm के पीक टॉर्क तक पहुंच सकते हैं। वहीं, इसके हिप जॉइंट मोटर में भी 300Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता है। यह रोबोट 1.5 किलोग्राम भार केवल एक हाथ से उठाने में सक्षम है। खास बात यह है कि इसमें इंसानी भावनाओं को समझने से जुड़ी क्षमता भी शामिल की गई है।
AI इंटरैक्शन एल्गोरिदम के साथ दिखता है 3D स्पेस
रोबोट कंपनी के Mi-सेंस विजन मॉड्यूल के साथ आता है, जिसे AI इंटरैक्शन एल्गोरिदम से जोड़ा गया है। इस तरह रोबोट के लिए 3D स्पेस तैयार किया जाता है और यह अपने आसपास मौजूद लोगों, चीजों, उनकी भावनाओं और हरकतों को पहचान पाता है। आसान भाषा में समझें तो यह AI आधारित टेक्नोलॉजी रोबोट की इसके आसपास का माहौल समझने की मदद करती है, जिसके आधार पर यह फैसले लेता है।
45 तरह की इंसानी भावनाएं समझ सकता है साइबर वन
शाओमी के नए एडवांस्ड रोबोट को सेल्फ-डिवेलप्ड MiAI इनवायरमेंट सिमैंटिक्स रेकग्निशन इंजन और एक MiAI वोकल इमोशन आइडेंटिफिकेशन इंजन के साथ उतारा गया है। इनकी मदद से रोबोट 85 तरह की आसपास मौजूद वातावरण से जुड़ी आवाजों और 45 अलग-अलग तरह की इंसानी भावनाओं को समझ सकता है। कंपनी ने कहा, "साइबर वन रोबोट खुशी समझ सकता है और यूजर के दुखी होने पर उसे बेहतर महसूस करवाने की कोशिश कर सकता है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
हांग कांग बेस्ड कंपनी हैंसन रोबोटिक्स की सोशल ह्यूमनॉएड रोबोट सोफिया सबसे एडवांस्ड ह्यूमनॉएड है। फरवरी, 2016 में ऐक्टिवेट की गई सोफिया किसी सामान्य इंसान की तरह बातचीत कर सकती है और आसपास की चीजें समझती है।