रोबोटिक्स के क्षेत्र में बनाना है करियर तो इन कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन
अगर आपको रोबोटिक्स के क्षेत्र में काम करने में दिलचस्पी है और आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए इंटर्नशिप करने का रास्ता सबसे बेहतर होगा। इंटर्नशिप करने से आपको इस क्षेत्र का अनुभव मिलने के साथ-साथ यह भी पता चल जाएगा कि यह क्षेत्र आपके लिए है भी या नहीं। रोबोटिक्स में जिज्ञासा रखने वाले ऐसे ही छात्रों के लिए हम कुछ कंपनियों के नाम बताएंगे जो मौजूदा समय में इंटर्नशिप प्रदान कर रही हैं।
एडुस्किल फाउंडेशन से रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन में करें इंटर्नशिप
एडुस्किल फाउंडेशन की तरफ से प्रदान की जा रही यह इंटर्नशिप दो महीने के लिए है और यह पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम है। इस इंटर्नशिप के दौरान आपको किसी तरह का वेतन तो नहीं मिलेगा, लेकिन इन दो महीने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिलेगा। जो छात्र इस इंटर्नशिप के लिए इच्छुक हैं, वे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के इंटर्नशिप पोर्टल पर जाकर 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
ईको ऑर्बिट से इंटर्नशिप करने पर मिलेगा वेतन
ईको ऑर्बिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्यूशन आपको दो महीने के लिए इंटर्नशिप प्रदान करेगा। इसके लिए आपको हैदराबाद में रहकर काम करना होगा और प्रति माह 12,000 वेतन मिलेगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाले विभिन्न तरह के भत्ते भी मिलेंगे। जो छात्र इस इंटर्नशिप के लिए इच्छुक हैं, वे इंटर्नशाला की वेबसाइट पर 7 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को रोबोट सॉर्टिंग अल्गोरिथम पर काम करना होगा।
एटरनल रोबोटिक्स में छह महीने की इंटर्नशिप का अवसर
एटरनल रोबोटिक्स कंपनी भी हैदराबाद में स्थित है और यह इंटर्नशिप छह महीने के लिए होगी। इसमें चयनित होने के बाद आपको हर महीने 15,000 रूपये वेतन मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, आपको हर महीने सिर्फ पांच दिन ही काम करना होगा। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास कंप्यूटर की C और C++ लैंग्वेज का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक छात्र इंटर्नशाला की वेबसाइट पर जाकर 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
मुंबई में बिल्ड माई प्रोजेक्ट के साथ करें इंटर्नशिप
बिल्ड माई प्रोजेक्ट में काम करने के लिए आपको एम्बेडेड सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स की जानकारी होनी चाहिए। इस इंटर्नशिप के लिए चयनित होने के बाद आपको मुंबई के डोम्बिवली में रहकर काम करना होगा और इसके लिए आपको हर महीने 20,000 रूपये वेतन मिलेगा। यह इंटर्नशिप छह महीने के लिए निर्धारित है। इच्छुक छात्र इंटर्नशाला की वेबसाइट पर जाकर 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
अहमदाबाद में मीडियाटैब सॉफ्टवेयर के साथ करें इंटर्नशिप
मीडियाटैब सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड आपको पायथन प्रोग्रामिंग और रोबोटिक्स पर काम कराने के लिए अहमदाबाद में छह महीने तक इंटर्नशिप करने का अवसर दे रही है। इस इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रूपये वेतन मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, आपको हर महीने सिर्फ पांच दिन ही काम करना होगा और इंटर्नशिप के दौरान खाने-पीने का भी ध्यान रखा जाएगा। इच्छुक छात्र इंटर्नशाला की वेबसाइट पर जाकर 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।