
भारत में शाओमी 12 प्रो के साथ लॉन्च होगा शाओमी पैड 5, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 12 प्रो के साथ अपना टेबलेट शाओमी पैड 5 भी लॉन्च करने जा रहा है।
शाओमी ने यह ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट से किया है कि शाओमी पैड 5 भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी पैड 5 को पहले चीन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 फ्लैगशिप चिपसेट के साथ पेश किया गया था और बाद में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा है।
डिस्प्ले
शाओमी पैड 5 में होगी 11 इंच की WQHD+ डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो शाओमी पैड 5 में 11 इंच की WQHD+ डिस्प्ले होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।
इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, डॉल्बी विजन, HDR10, ट्रू टोन ट्रू कलर डिस्प्ले और यहां तक कि TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट हार्डवेयर स्कीम सर्टिफिकेशन के लिए सपोर्ट भी शामिल है।
शाओमी पैड 5 में 8,720mAh की बैटरी होगी, जिसे 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।
जानकारी
शाओमी पैड 5 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी पैड 5 में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर
शाओमी पैड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट का इस्तेमाल
शाओमी पैड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दिया गया है। इस टैबलेट में 6GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है। इस टैब में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 पर चलता है।
कनेक्टिविटी के लिए शाओमी पैड 5 में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।
कीमत
भारत में शाओमी पैड 5 की क्या होगी कीमत?
रियलमी, ओप्पो औ वीवो जैसे अन्य ब्रांड भी जल्द ही भारत में अपने टैब लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, इसलिए उम्मीद है कि शाओपी पैड 5 की कीमत कम हो सकती है।
वैश्विक बाजार में शाओमी पैड 5 RMB 1,999 से शुरू होता है, जो 6GB+128GB वाई-फाई मॉडल के लिए लगभग 24,000 रुपये से शुरू होता है। वहीं, 6GB+256GB वाई-फाई मॉडल की कीमत RMB 2,299 तक जाती है, जो लगभग 27,600 रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में बिक गए थे।