
90 दिनों की वैधता के साथ जियो का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च, मिलेंगे कई ऑफर
क्या है खबर?
भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलायंस जियो ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें फुल वैधता मिल रही है।
जियो के इस नए प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को ज्यादा इंटरनेट डाटा, SMS और कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा OTT ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
इसके पहले कंपनी ने 365 दिनों का प्लान भी लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को 100 प्रतिशत फायदा दिया जा रहा है।
प्रीपेड प्लान
जियो का 750 रुपये का नया प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए 750 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें पूरे 90 दिनों की वैधता के लिए 180GB इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यानि कि., प्लान में रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा ऑफर किया जा रहा है।
डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps तक हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100SMS की सुविधा मिल रही है।
जानकारी
750 रुपये वाले प्लान के अतिरिक्त फायदे
एंटरटेनमेंट के लिए इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी,. जियो सिनेमा, जियो सेक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी एक्सेस दिया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए एकदम सही है, जो हमेसा सोशल मीडिया पर ब्राउज करते रहते हैं।
प्लान
365 दिनों के लिए जियो का बेस्ट प्लान
कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'जियो 2999 इंडिपेंडेंस ऑफर 2022' प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है, जिसकी वैधता 365 दिन यानी पूरे एक साल की होगी।
इस प्लान में हर रोज 2.5GB 4G इंटरनेट डाटा मिलता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps तक हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं।
फायदा
'जियो 2999 इंडिपेंडेंस ऑफर 2022' प्लान के फायदे
इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 75GB डाटा एडिशनल तौर पर दिया जाएगा।
Netmeds से 1,000 रुपये या इससे ऊपर की खरीद में हर कूपन पर फ्लैट 25 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसका फयदा ऐप और वेबसाइट दोनों पर मिलेगा।
Ixigo से 4,500 रुपये से ऊपर की खरीद पर फ्लैट 750 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा।
Ajio से 2,990 रुपये और इससे ऊपर की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट कूपन मिलेगा।
जानकारी
मिलने वाले कूपन की वैधता होगी सीमित
बता दें, इन कूपन को रीडिम करने के लिए 'माय जियो' ऐप का एक्सेस करना होगा। Netmeds कूपन 31 अक्टूबर तक, Ixigo 31 दिसंबर तक और AJIO कूपन 31 अक्टूबर तक ही वैध होंगे। कंपनी इसे 100 प्रतिशत वैल्यू बैक प्लान बता रही है।