चीन में इंसानों की जगह अब रात में चौकीदारी करेंगे रोबोट, साथ में गाएँगे गाना
क्या है खबर?
अक्सर आपने देखा होगा कि कॉलोनी में रात के समय रखवाली करने के लिए एक चौकीदार रखा जाता है, जो रातभर जागकर देखरेख का काम करता है।
हालाँकि, अब लोग तकनीकी के ऊपर ज़्यादा निर्भर रहने लगे हैं तो वो चौकीदारी के लिए इंसानों की जगह मशीनों का इस्तेमाल करने लगे हैं।
जी हाँ, अब चीन में इंसानों की जगह रात में चौकीदारी का काम रोबोट करेंगे। वो चौकीदारी करने के अलावा गाना भी गाएँगे।
उपलब्धि
तकनीकी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि
जानकारी के अनुसार चीन की राजधानी बीजिंग में एक आवासीय समुदाय ने अपनी तरह का पहला रोबोट, चौकीदारी के लिए तैनात किया है।
इस रोबोट की ख़ासियत यह है कि ये लोगों के चेहरे की तस्वीरों को क़ैद करके उनसे बातचीत भी कर सकता है।
इस रोबोट को तैनात किए जानें के बाद अब चौकीदारी के लिए किसी व्यक्ति की ज़रूरत नहीं होगी। यह पूरी दुनिया में तकनीकी के क्षेत्र में एक नई कामयाबी बनकर उभरा है।
बयान
रोबोट का किया जा रहा है परीक्षण
बीजिंग एयरोस्पेस ऑटोमैटिक कंट्रोल इंस्टिट्यूट (BAACI) के परियोजना निदेशक लियु गांगजुन ने चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स को बृहस्पतिवार को बताया कि रोबोट का नाम मेईबाओ है, जो न केवल गैरकानूनी गतिविधियों पर नज़र रखता है, बल्कि बीजिंग में मेईयुआन समुदाय के लोगों को ज़रूरी जानकारी भी देता है।
उन्होंने आगे बताया कि रोबोट का दिसंबर, 2018 से अप्रैल, 2019 तक परीक्षण किया जा रहा है।
जानकारी
भविष्य में कर सकता है काफ़ी मदद
लियु गांगजुन ने रोबोट के बारे में बताया कि BAACI ने चाइना एकेडमी ऑफ व्हीकल टेक्नोलॉजी की मदद से इस अनोखे चौकीदार रोबोट को विकसित किया है। यह भविष्य में लोगों की काफ़ी मदद कर सकता है।
ख़ासियत
मौसम की भविष्यवाणी भी कर सकता है रोबोट
गांगजुन ने रोबोट की विशेषता के बारे में बताया कि अगर समुदाय में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो रोबोट उसकी पहचान कर लेगा और अपने आप अलार्म बजने लगेगा।
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि यह रोबोट मौसम की भविष्यवाणी करने में भी सक्षम है।
इस रोबोट की सबसे कमाल की ख़ासियत यह है कि यह मज़ेदार कहानियाँ और गाने भी बजा सकता है, जिससे बच्चे उससे बात करने के लिए आकर्षित होंगे।