Page Loader
चेन्नई में खुला पहला रोबोट रेस्तरां, खाना परोसने के साथ-साथ ग्राहकों से बात भी करेंगे रोबोट

चेन्नई में खुला पहला रोबोट रेस्तरां, खाना परोसने के साथ-साथ ग्राहकों से बात भी करेंगे रोबोट

Feb 06, 2019
11:37 am

क्या है खबर?

चेन्नई में अपनी तरह का पहला रेस्तरां खुला है। इसमें वेटर की जगह रोबोट लोगों को खाने परोसेंगे। जी हां, ठीक पढ़ा आपने। चेन्नई के पोरूर इलाके में खुले इस रेस्तरां में ये रोबोट ग्राहकों को खाना परोसने के अलावा उनसे अंग्रेजी और तमिल में बात भी करेंगे। इस रेस्तरां में कुल सात रोबोट हैं, जो ग्राहकों को उनके टेबल नंबर बताएंगे और फिर उन्हें खाना और ड्रिंक्स परोसेंगे। आइये जानते हैं विस्तार से।

जानकारी

रिसेप्शन पर भी रोबोट से होगा स्वागत

रिसेप्शन पर एक फीमेल रोबोट ग्राहकों का स्वागत करेगी और उनके सवालों के जवाब देगी। रेस्तरां में लाए गए हर रोबोट की कीमत लगभग पांच लाख रुपये हैं। होटल के स्टाफ को इन रोबोट के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

ऐसे दिखेंगे रोबोट

नई ब्रांच

जल्द ही बेंगलुरू में खुलेगी नई ब्रांच

रेस्तरां के बारे में बात करते हुए इसके मैनेजर ने ANI को बताया, "भारत में हमारी तीन ब्रांच होगी। यहां रोबोट ग्राहकों से बात करेंगे और उन्हें उनके टेबल नंबर बताएंगे। अभी तक भारत में कोई रोबोट रेस्तरां नहीं था। हम यह शुरू करने में कामयाब हुए हैं। हम जल्द ही बेंगलुरू में अपनी नई ब्रांच खोलेंगे।" उन्होंने बताया कि अभी तक इन रोबोट के नाम नहीं रखे गए हैं। ग्राहकों के सुझाव मिलने के बाद इनका नामकरण किया जाएगा।

तरीका

ग्राहकों की टेबल तक खाना पहुंचेगा कैसे?

खाने का ऑर्डर देने के लिए रेस्तरा में हर टेबल पर एक टैब रखी गई है। इस टैब की मदद से ग्राहक अपना खाना ऑर्डर करेंगे। यह ऑर्डर सीधा किचन में जाएगा। इसके बाद किचन से खाना तैयार कर रोबोट को दिया जाएगा और रोबोट ग्राहक तक खाना पहुंचा देंगे। इन रोबोट को ऐसे तैयार किया गया है ताकि ये सीधा ऑर्डर लेकर सही टेबल तक जाएं। बता दें, विदेशों में पहले से ऐसे रेस्तरां चल रहे हैं।