Page Loader
रोबोट ने तोड़ दी सात साल के मासूम की उंगली, साथ में खेल रहा था शतरंज
शतरंज खेलने वाले रोबोट ने बच्चे की उंगली तोड़ दी।

रोबोट ने तोड़ दी सात साल के मासूम की उंगली, साथ में खेल रहा था शतरंज

Jul 25, 2022
06:39 pm

क्या है खबर?

रोबोट्स आम जिंदगी का हिस्सा बन रहे हैं और अस्पतालों से लेकर होटल्स तक में इनका इस्तेमाल शुरू हो चुका है। हालांकि, इनके सुरक्षित होने पर शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं और कई साइंस-फिक्शन फिल्में भी बन चुकी हैं। अब रूस के मॉस्को से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक रोबोट ने सात साल के मासूम की उंगली तोड़ दी। यह बच्चा रोबोट के साथ शतरंज खेल रहा था, जब उसके साथ हादसा हो गया।

मामला

मॉस्को ओपेन के दौरान हुआ यह हादसा

मॉस्को ओपेन के दौरान रोबोट के साथ चेस खेलना एक बच्चे को तब भारी पड़ गया, जब रोबोट ने उसकी उंगली पकड़ ली। रूसी मीडिया आउटलेट्स की मानें तो रोबोट को बच्चे से फटाफट मिल रही प्रतिक्रिया के चलते, वह अजीब स्थिति में था। दरअसल, रोबोट खास तौर से शतरंज खेलने के लिए तैयार किया गया है, लेकिन इसने बच्चे के बोर्ड से हाथ हटाने का इंतजार नहीं किया। यह मामला पिछले सप्ताह (19 जुलाई) का बताया जा रहा है।

बयान

पहले बिना दिक्कत के कई मैच खेल चुका था रोबोट

मॉस्को चेस फेडरेशन के प्रेसीडेंट सर्जी लाजारेव ने TASS न्यूज एजेंसी को बताया, "एक रोबोट ने बच्चे की उंगली तोड़ दी। जाहिर सी बात है कि यह बुरा है।" उन्होंने बताया कि रोबोट इससे पहले बिना किसी तरह की दिक्कत के कई मैच खेल चुका था। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि मदद के लिए दूसरों के आने से पहले रोबोट ने बच्चे की उंगली पकड़ ली।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का वीडियो

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दुनिया का सबसे एडवांस्ड रोबोट अभी हांग कांग बेस्ड कंपनी हैंसन रोबोटिक्स की सोशल ह्यूमनॉएड रोबोट सोफिया को माना जाता है। फरवरी, 2016 में ऐक्टिवेट की गई सोफिया किसी सामान्य इंसान की तरह बातचीत कर सकती है और आसपास की चीजें समझती है।

सफाई

बेहद दुर्लभ हैं इस तरह के मामले

रूसी चेस फेडरेशन के वाइस-प्रेसीडेंट सर्जी स्मागिन ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला मामला है और ऐसा दूसरा मामला उन्हें नहीं याद आता। उन्होंने इसे एक बेहद दुर्लभ मामला बताते हुए कहा, "रोबोट बच्चे की टीम का एक पीस लेने के बाद अगला कदम उठाने जा रहा था। मशीन को उसकी चाल चलने का वक्त नहीं मिला और बच्चे ने जल्दी प्रतिक्रिया दी, जिसके चलते रोबोट ने उसकी उंगली पकड़ ली।"

गेम

मॉस्को के टॉप-30 बेस्ट प्लेयर्स में शामिल है बच्चा

बाजा टेलीग्राम चैनल की रिपोर्ट में बताया गया है कि सात साल के बच्चे का नाम क्रिस्टोफर है और वह नौ-साल से कम उम्र वाले प्लेयर्स की कैटेगरी में मॉस्को के टॉप-30 बेस्ट प्लेयर्स में शामिल है। लजारेव ने सफाई देते हुए कहा कि बच्चा उस हादसे से उबर चुका है और उसे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि बच्चे ने अगले दिन एक जरूरी मैच भी खेला और टूर्नामेंट खत्म किया।

सावधानी

रोबोट्स के आसपास सावधानी जरूरी

समझना जरूरी है कि रोबोट्स किसी भी दूसरी मशीनरी की तरह होते हैं और उनके आसपास लापरवाही भारी पड़ सकती है। जाहिर सी बात है कि रोबोट को शतरंज के प्यादे पकड़ने और उन्हें एक से दूसरी जगह रखने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन वह उंगली में अंतर नहीं कर पाया। कंपनियां रोबोट्स को लंबी टेस्टिंग के बाद ही प्रोटोटाइप को फाइनल डिवाइस में बदलती हैं। हालांकि, उन्हें लोगों के बीच रखते वक्त निर्देश साफ होने चाहिए।