Page Loader
भारत आया शाओमी का सायबर डॉग, जानें क्यों खास है कुत्ते जैसा दिखने वाला यह रोबोट
शाओमी अपने सायबर डॉग को भारत ला रही है। (फोटो: शाओमी)

भारत आया शाओमी का सायबर डॉग, जानें क्यों खास है कुत्ते जैसा दिखने वाला यह रोबोट

Jul 06, 2022
10:05 am

क्या है खबर?

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी इनोवेशंस के मामले में दूसरे बड़े नामों से पीछे नहीं है और अलग-अलग कैटेगरीज में इसका बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है। शाओमी सिर्फ स्मार्टफोन, घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक वीइकल्स तक ही नहीं रुकी है और रोबोटिक्स में भी हाथ आजमा रही है। बीते दिनों शाओमी ने कुत्ते जैसा दिखने वाला एक रोबोट शोकेस किया था, जो चार पैरों पर चलता है। अब यह अनोखा रोबोट भारत आ रहा है और कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी दी है।

भारत

कहां देखने को मिलेगा शाओमी सायबर डॉग?

शाओमी ने चार पैरों वाला बायो-इंस्पायर्ड सायबर डॉग बीते दिनों चीन में पेश किया था। इस नए प्रोडक्ट में अब भी सुधार किए जा रहे हैं और यह मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, भारत में इसे दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों में Mi होम स्टोर्स का हिस्सा बनाया जाएगा। यानी कि शाओमी के प्रोडक्ट्स आजमाने के लिए इन स्टोर्स में जाने वाले यूजर्स को शाओमी का सायबर डॉग देखने को मिलेगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शाओमी पहली टेक कंपनी नहीं है, जिसने कुत्ते जैसा रोबोट बनाया है। अमेरिकी रोबोटिक्स कंपनी पहले ही चार पैरों वाला 'स्पॉट' नाम का रोबोट तैयार कर चुकी है, जिसे मुश्किल हालात में डाटा जुटाने के लिए डिजाइन किया गया है।

सेंसर्स

रोबोट डॉग में लगे हैं 11 अलग-अलग सेंसर्स

शाओमी सायबर डॉग में 11 हाई-प्रिसीजन सेंसर्स दिए गए हैं, जिनमें टच सेंसर्स, कैमरे, अल्ट्रासोनिक सेंसर्स, और GPS मॉड्यूल्स वगैरह शामिल हैं। इन सेंसर्स की मदद से रोबोट बिना आसपास की चीजों से टकराए मुश्किल जगहों पर भी चल सकता है। यह सायबर डॉग चलने, दौड़ने, लुढ़कने और पीछे की ओर कूदने जैसे काम भी कर सकता है। इस रोबोट का विजन सेंसर सिस्टम ऑटोनॉमस ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी

पावरफुल सुपरकंप्यूटर के साथ आता है रोबोट

सायबर डॉग में हाई-एंड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे इसके जटिल मैकेनिज्म के साथ आसानी से काम किया जा सके। इसमें Nvidia जेटसन जेवियर NX AI सुपरकंप्यूटर मिलता है। रोबोट के पावरफुल कंप्यूटर में 384 CUDA कोर, 48 टेंसर कोर, छह कारमेल ARM CPU और दो डीप लर्निंग एक्सेलरेशन इंजन्स शामिल हैं। यह रोबोट 128GB की SSD स्टोरेज क्षमता के साथ आता है और इसमें तीन USB टाइप-C और एक HDMI पोर्ट दिया गया है।

स्किल्स

क्या-क्या कर सकता है शाओमी सायबर डॉग?

शाओमी सायबर डॉग का बेशक रोजमर्रा की जिंदगी में कोई इस्तेमाल ना हो, लेकिन यह घर का हिस्सा बनने वाले स्मार्ट डिवाइसेज में से एक हो सकता है। यह रोबोट अपने आसपास मौजूद चीजों और माहौल को रियल-टाइम में समझ सकता है और कहीं पहुंचने के लिए मैप नेविगेशन की मदद भी ले सकता है। यूजर्स इस रोबोट को वॉइस कमांड्स भी दे सकते हैं, यानी कि एक पालतू जानवर की तरह इसके साथ वक्त बिताना मजेदार अनुभव होगा।

चार्जिंग

फुल चार्ज होने में लगते हैं दो घंटे

शाओमी सायबर डॉग अभी एक प्रोटोटाइप है। इसे फुल चार्ज होने में दो घंटे तक का वक्त लगता है, जिसके बाद यह 30 मिनट तक काम कर सकता है। वॉइस कमांड्स के अलावा इसे साथ मिलने वाले रिमोट या फिर स्मार्टफोन ऐप की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। अगर कीमत की बात करें तो यह करीब 1.26 लाख रुपये का है। हालांकि, अभी इसके चुनिंदा यूनिट्स चाइनीज डिवेलपर्स को टेस्टिंग के लिए दिए गए हैं।