बाइसेक्सुअल थ्रीसम की चाहत रखने वालों के लिए जापान में खुला सेक्स रोबोट वेश्यालय
क्या है खबर?
ज़्यादातर लोग अपनी सेक्स लाइफ़ से बोर हो जाते हैं। अक्सर वो अपनी सेक्स लाइफ़ को रोमांचक और मज़ेदार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं।
कई लोग बाइसेक्सुअल भी होते हैं और सेक्स के दौरान थ्रीसम का आनंद लेना चाहते हैं। ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर जापान में एक नया वेश्यालय खुला है, जो लोगों की सेक्स लाइफ़ में रोमांच भर देगा।
जानकारी के अनुसार, इस वेश्यालय में रोबाट्स डॉल्स सेवाएँ देंगी।
डॉल्स
वेश्यालय में रखी गई हैं फ़ीमेल के साथ मेल डॉल्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जापान में जो नया वेश्यालय खोला गया है, उसमें सेक्स डॉल्स लोगों को सेक्स की सेवाएँ देंगी।
यहाँ सेक्स के लिए अलग-अलग तरह की डॉल्स मौजूद हैं। केवल यही नहीं इस वेश्यालय में उन लोगों की इच्छाओं का भी ख़्याल रखा जाएगा जो बाइसेक्सुअल हैं और थ्रीसम करना चाहते हैं।
जी हाँ आप बिलकुल सही समझे इस वेश्यालय में फ़ीमेल डॉल्स के साथ ही मेल डॉल्स को भी रखा गया है।
वेश्यालय
रूस, स्पेन और इटली में पहले ही खुल चुके हैं ऐसे वेश्यालय
जापान में अपने तरह का पहला और अनोखा लुमीडॉल्स वेश्यालय नायोगा शहर में बॉस प्रीटिएटो द्वारा खोला गया है।
इस वेश्यालय में पुरुषों को अपनी फैंटेसी को हर तरह से पूरा करने का मौक़ा मिल रहा है।
यहाँ से पहले इस तरह के वेश्यालय रूस, स्पेन और इटली में भी खोले जा चुके हैं।
इस वेश्यालय में रोबोट डॉल्स की सेवाएँ लेने वाले पुरुषों को तीन घंटे के लगभग 22,700 रुपये और एक घंटे के लिए 8,200 रुपये चुकाने होंगे।
पसंद
ग्राहकों की पसंद के अनुसार डॉल को पहनाए जाएँगे कपड़े
ऐसा दावा किया जा रहा है कि लुमीडॉल्स दुनिया में पहली बार हाइपर रियलिस्टिक सेक्स डॉल वेश्यालय लेकर आया है।
इस वेश्यालय में आकर कोई भी पुरुष अपने मनपसंद एनिमेटेड कैरेक्टर के साथ सेक्स करने का आनंद ले सकता है। केवल यही नहीं, ग्राहकों को यह भी चुनने की आज़ादी है कि डॉल कौन से कपड़े पहनेगी।
ग्राहक जिस तरह के कपड़ों में डॉल के साथ सेक्स करना चाहेंगे, उसे वही कपड़े पहनाए जाएँगे।
चुनाव
अलग-अलग मॉडल्स को देखकर कर सकते हैं चुनाव
बॉस प्रीटिएटो का कहना है कि जब से उन्होंने मेल सेक्स रोबोट रखा है, तब से अपॉंट्मेंट के लिए कई कॉल आ चुकी हैं। कॉल करने वाले ज़्यादातर ग्राहक मेल और फ़ीमेल दोनों डॉल्स के साथ एक साथ सेक्स का आनंद उठाना चाहते हैं।
इस सेवा के अंतर्गत ग्राहक होटल में चार अलग-अलग मॉडल्स से मिलेंगे और उसमें से अपनी पसंद की डॉल का चुनाव करेंगे। इसके बाद वो कीमत चुकाने के बाद सेक्स का आनंद ले सकते हैं।
रोबोट डॉल
इस वजह से जापानी पुरुषों को लगा सेक्स रोबोट डॉल का चस्का
जापान में उम्रदराज़ लोगों की बढ़ती संख्या, लड़कों के मुकाबले कम लड़कियाँ, घटता जन्मदर और एकाकीपन वहाँ के पुरुषों को सेक्स डॉल की तरफ़ आकर्षित कर रहा है।
ज़्यादातर पुरुष आर्टिफ़िशियल टेक्नोलॉजी वाली सिलिकॉन से बनी रोबोट सेक्स डॉल्स को अपना जीवनसाथी बना रहे हैं। पुरुष इनके साथ सेक्स करते हैं और उनके साथ आम तरह से जीवन गुज़ारते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान में हर साल लगभग 2,000 से ज्यादा सेक्स डॉल्स बिकती हैं।